दुर्ग / दुर्ग पुलगांव थाना क्षेत्र के पुलगांव नाला पुल के ऊपर एक बस की टक्कर भैसों की मौत हो गई। जिसमें दो भैस की मौत हो गई और दो भैस घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया तेज रफ्तार बस टक्कर जबरदस्त थी कि सड़क पर ही दो भैंसों की मौत हो।
और दो भैस बुरी तरीके से घायल हो गए जिसके चलते करीब 1 घंटे तक पुलगांव नाला मार्ग जाम रहा । सूचना पर दुर्ग नगर निगम व पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे। और मौके पर से मृत भैसों को हटाया गया और घायल भैसों को उपचार के लिए भेजा गया।
सूत्रों के अनुसार बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलगांव थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।