🌹 *विशेष आमंत्रण*🌹
*दुर्ग जिला झुग्गी झोपड़ी के पदाधिकारी और सभी सदस्यों द्वारा आप सभी कॉंग्रेस साथियों और विचार धारा वाले जनता को आमंत्रण देते हुए गौरवांवित महसूस हो रहा की प्रदेश के कर्म प्रिय योद्धा एवं गरीबों के मसीहा, मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिवस पर अनेक कार्यक्रम रखें गये हैं। जिनका विवरण नीचे क्रमशः दिए गए हैं। हमें विश्वास है आप सभी समय सारणी को जरूर महत्व देंगें।*
*1. सुबह 9:00 बजे नेहरू नगर स्थित जिला झुग्गी झोपड़ी कार्यालय में एकत्र हो कर, 9:15 am रायपुर CM हाउस के लिए रवाना।*
*2. दोपहर 12:00 को वापसी ।*
*3. शाम 6:00 बजे, मुख्यमंत्री जी के दीर्घायु कामना हेतु हवन , स्मृति नगर काली बाड़ी।*
*4. काली बाड़ी अनुष्ठान पंडितों द्वारा भोग-प्रसाद एवं मिष्ठान्न निर्माण करने के पाश्चात् माता को भोजन प्रस्तुत किया जाएगा , उसके बाद जनता को प्रसाद वितरण किया जाएगा समय 7:00 बजे , शहीद कर्मा चौक, जुनवानी ।*
*5. शाम 7:00 बजे से ORCHESTRA, JMC BAND, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ।*
*6. बुजुर्गों एवं नगर निगम सफाई कर्मचारियों का सम्मान शाम 8:00 बजे, मंच से किया जाएगा।*
*जिला झुग्गी झोपड़ी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आप सभी को आमंत्रित करते हैं…..जिसमें विशेष रूप से कॉंग्रेस के विधायक एवं राज्य मंत्री श्री अरुण वोरा जी, भिलाई के युवा विधायक श्री देवेन्द्र यादव जी, राज्य मंत्री सुश्री नीता लोधी जी, भिलाई जिला अध्यक्षा एवं प्रदेश महिला सदस्य श्रीमती तुलसी साहू जी, पूर्व विधायक एवं मंत्री श्री भजन सिंह निरंकारी जी, पूर्व विधायक एवं मंत्री श्री बद्ररूददीन कुरैशी जी, प्रदेश के महासचिव श्री अरुण सिंह सिसोदिया जी, श्री जितेंद्र साहू जी, श्री मुकेश चंद्राकर जी, श्री संदीप निरंकारी जी, श्री वाइ के सिंह जी ,श्री सुभाष साओ जी, श्री नंद कुमार कश्यप जी, श्री इस्राइल खान जी, श्री अशोक गुप्ता जी, श्री सत्तपति जी, श्री ओम प्रकाश साहू जी, श्री परवींदर चाने जी, श्री महेंद्र साहू जी, श्री राजीव, श्री स्वप्निल जैन , श्री गौरव श्रीवास्तव ,श्री राजू पाल , श्री सुमित, श्री अहमद, श्री जावेद भाई , श्री गगन त्रिपाठी जी, श्री रजक, श्री अनूप डे, श्री प्रेम साहू, श्री कोशरे, श्री राहुल गुप्ता,श्री संदीप श्रीवास्तव , श्री सुशील कुमार, श्रीमती सरिता पाढ़ी, श्री ऐ के राय चौधरी जी, श्री एनीमेश पाठक, श्री संदीप चौधरी, श्री प्रशांत चक्रवर्ती, श्री संदीप चैटर्जी, श्री राजेश चटर्जी, आदि ….. अनेक महत्वपूर्ण सदस्य को शामिल होंगे और इनकी उपस्थिति से हमें अत्यंत खुशी होंगी ।*
*इस दौरान मीडिया, प्रेस और समाज के गण्यमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। जिसका लाइव प्रसारण ना केवल छत्तीसगढ़ में होगा बल्कि अमेरिका में भी इस कार्यक्रम को देखेगा।*
*प्रकाश कुमार सिंह*
*महासचिव*
*जिला कांग्रेस कमेटी*
*(झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ)*