मैनपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर ब्लाक कांगे्रस कमेटी मैनपुर ने ग्राम जिड़ार में नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करते हुए 150 से भी ज्यादा विधवा महिलाओं को साड़ी व छाता भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाउसिंग बोर्ड के मैंबर विनोद तिवारी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव की मौजूदगी में बच्चों को गुब्बारे व चाकलेट देने के साथ केक काटकर जन्मदिन की रिवाज पूरी की गई फिर जिडार व जाड़ापदर से पहुंचे 150 से भी ज्यादा विधवा महिलाओं को साड़ी व छाता भेंट किया गया और गांव के गोठान पहुंचकर अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।

मुख्य अतिथि विनोद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस ग्राम जिड़ार में नारी सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम की संवेदनशीलता ही सोच में तब्दील होता है फिर वह जनकल्याणकारी योजना बन कर गांव गरीब तक पहुंचता है जिसे भूपेश बघेल ने पूरा किया है। तिवारी ने पूर्व के भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए यह भी कह दिया कि 15 साल तक सत्ता में बैठी पिछली सरकार को इतना करने के लिए और 15 साल लग जाते। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि ये पहले मुख्यमंत्री हैं, जो गांव, गरीब और किसानों के हित में नई नई योजना बनाकर कार्य कर रही है। आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीरज ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत, स्थानीय आदिवासी नेता खेदू नेगी, डाकेश्वर नेगी, सरपंच दुलेश्वरी नागेश, देहारगुड़ा सरपंच डिगेश्वरी सांडे, जाड़ापदर सरपंच हरचंद ध्रुव, सरपंच तुहामेटा अंजुलता नागेश, भाठीगढ़ सरपंच जिलेन्द्र नेगी, उपसरपंच जिड़ार नरेन्द्र सिन्हा, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री नेयाल सिंह नेताम, रामसिंह नागेश आदि मौजूद थे।