भाजपा 15 साल चिंता करती तो नहीं आती चिंतन शिविर की नौबत : कांग्रेस
रायपुर। , छत्तीसगढ़ में भाजपा के चिंतन शिविर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निशाना साधा है। मरकाम ने कहा कि भाजपा अगर 15 साल प्रदेश की जनता की चिंता करती तो उसे आज चिंतन शिविर करने की जरूरत नहीं पड़ती। 15 साल राज करने के बाद भाजपा 14 सीटों पर सिमट गई। वे कितने भी चिंतन शिविर कर लें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भूपेश सरकार बस्तर से लेकर सरगुजा तक सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास कर रही है, जिससे वहां की जनता भी खुश है।
कहा कि भाजपा पुराने कार्यकर्ताओं को ढूंढने का प्रयास कर रही ही, लेकिन पुराने कार्यकर्ता भी आज कह रहे हैं कि सरकार थी, उस समय पूछा नहीं। आज सरकार से बाहर हैं तो पूछ-परख कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी संगठन से नाराज हैं। मरकाम ने कहा कि सिलगेर मामले पर कांग्रेस पार्टी के विधायक और नेताओं ने सीधा संवाद किया। लोगों की समस्या का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।
मतांतरण को लेकर भाजपा नेताओं से पूछा कि 15 साल तक उन्होंने क्या किया। किसी पर कार्रवाई की या कोई प्रकरण दर्ज किया। मतांतरण के मुद्दे खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी कोई शिकायत होगी तो उस पर कार्रवाई करेंगे। भाजपा के लोग सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। जहां चुनाव होते हैं, वहां ये धर्म के नाम से बांटने का प्रयास करते हैं।
भाजपा के पास मुद्दा नहीं
भवन निर्माण पर भाजपा के आरोप पर मरकाम ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। हमने विधिवत प्रक्रिया के तहत राजस्व विभाग और कलेक्टर को आवेदन किया था और जमीन के लिए राशि भी जमा की है। जनचौपाल को लेकर कहा कि संगठन, जिला, ब्लाक में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धि और योजनाओं को बता रहे हैं। पौने तीन वर्ष में भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के विकास, निर्माण और बेहतरी के लिए काम कर रही है। उसे हम संगठन के माध्यम से बता रहे हैं।
