राजपुर (ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज)। उधार में लिए गए दो सौ रुपए को लेकर उपजे विवाद में दंपती ने ग्रामीण की हत्या कर दी। पहले दोनों ने ग्रामीण की पिटाई की। ग्रामीण के घायल होने के बाद महिला ने उसका हाथ पकड़े रखा और पति ने टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए मृतक की पत्नी व बेटी को भी आरोपित दंपती ने पीटा। पुलिस ने ततपरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपित दंपती ग्राम डीगनगर निवासी परदेशी कोरवा पिता पुरषोत्तम कोरवा 33 साल व पत्नी मीना कोरवा 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीगनगर कोरवापारा की है। यहां मनराज टेकाम 45 वर्ष की आरोपित दंपती ने हत्या की है। मृतक की पत्नी सुबासो टेकाम 45 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अगस्त 2021 को उनका बेटा काम करने अंबिकापुर गया था। रात आठ बजे तक उसके वापस नहीं लौटने पर वह पति मनराज, बेटी आरती के साथ कोरवापारा में जुगसाय के घर गई थी। जुगसाय के मोबाइल से बेटे से बात करने की कोशिश की।
बेटा फोन नहीं उठाया तो तीनों वापस लौट रहे थे। रास्ते मे परदेशी कोरवा ने उधार में दिए 200 रुपए वापस मांगा। मृतक मनराज ने रक्षाबंधन त्योहार होने के कारण बाद में रकम देने की बात कही। आरोपित के साथ उसकी पत्नी मीना कोरवा भी थी।
आरोप है कि उधार की रकम नहीं देने पर आरोपित परदेशी कोरवा ने मृतक की बेटी से अमर्यादित व्यवहार कर यह बोलने लगा कि रुपए नहीं देने पर बेटी को वह ले जाएगा। इस पर मृतक ने आपत्ति की तो आरोपित दंपती ने उससे मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने गई पत्नी व बेटी को भी उन्होंने पीटा। इसके पहले की मां-बेटी कुछ समझ पाते आरोपित परदेशी कोरवा दौड़ते हुए घर गया और टांगी निकालकर लाया और ताबड़तोड़ वार कर दिया। मौके पर ही मनराज की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर हत्या के आरोप पर परदेशी कोरवा व उसकी पत्नी मीना कोरवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दंपती को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, शशिशेखर तिवारी, आरक्षक बाबूलाल भगत, पंकज पोर्ते, प्रमोद यादव, सुनील तिर्की, जमुना राजवाड़े सक्रिय थे।