आज 28.08.2021 पावन पर्व कमरछट का पर्व मनाते हुई ग्राम डुंडेरा की माताएं, बहनें, बहुएं जो कि हम बेटी बेटाओ की अच्छे स्वास्थ्य,अच्छे कैरियर, और लम्बी उम्र के लिए उपवास कर एक साथ सभी माताएं मिल कर पूजा अर्चना कर अपने अपने बच्चो की सुख शांति की कामना कर कमरछट पूजा की चारों ओर संस्कृति बिखेरते.
जिसमें विशेष रूप से श्रीमती जयश्री मैडम जी, कथा एवं कहानी बताते श्री मती भान शर्मा मैडम जी,श्रीमती मनीषा क्षत्री मैडम जी, श्रीमती सीमा पटेल जी,सीता महिपाल मैडम जी, प्रीति महिपाल जी, भारती वर्मा जी एवं हमारे ग्राम Dundera की अन्य सभी माताएं, बहने, बहुएं, भाभी माताएं उपस्थित थे।
Add A Comment