पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन जी ने क्षेत्रवासियों को कमरछठ की दी बधाई
*संतान और परिवार के समृद्धि खुशहाली के लिए निस्वार्थ प्रेम और त्याग दर्शाने की पर्व कमरछठ की समस्त माताओं एवं बहनों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं*
*आज शनिवार को भाद्र कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हल षष्ठी व्रत के अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने भी हल षष्ठी व्रत किया और अपने अपने संतानों की लंबी आयु और आरोग्य , वैभाव , उज्ज्वल भविष्य होने की कामना मंदिरों में पूजा अर्चना किए*
