- – 41 ग्राम में आयोजित शिविर में 10 हजार 482 ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य जांच
- अमूल भारत [वेव पोर्टल न्यूज] -; राजनांदगांव 02 सितम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा मार्गदर्शन में जिला आयुर्वेद कार्यालय के अधीन ग्रामीण अंचलों में संचालित आयुर्वेद औषधालय वाले 41 ग्रामों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं रोग निदान व आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमाकान्त शर्मा ने बताया कि कुल 41 ग्रामों में आयोजित आयुर्वेद शिविरों में ज्वररोग, कासरोग, वातरोग, चर्मरोग, स्त्रीरोग, उदररोग, कृमिरोग, हृदयरोग, मधुमेह, अर्शरोग, यौनरोग, कुष्ठरोग, सिकलिंग, एनीमिया, क्षयरोग आदि अन्य रोगों की जांच की गई। गंभीर रोग के रोगियों को आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में उपचार कराने की सलाह दी गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सहयोग से शुगर, एनीमिया, मलेरिया आदि की जांच की गई। नेत्र चिकित्सा सहायकों की सहभागिता से नेत्र रोगियों की जांच एवं उपचार भी किया गया। - जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शर्मा ने बताया कि शासकीय आयुर्वेद औषधालय बेलरगोंदी में 540, तुमड़ीबोड़ में 364, कुम्हली में 352, गेंदाटोला में 330, देवरी में 318, ईटार में 310, मुढ़ीपार में 300, विचारपुर में 300, बांधाबाजार में 312, अतरिया बाजार में 234, बघेरा में 238, रामपुर चिचोला में 152, पांडादाह में 212, गातापारकला में 280, पदुमतरा में 240, कनेरी में 183, महरूम में 222, अतरिया रोड में 238, सम्बलपुर में 257, मोहंदी में 205, भैंसातरा में 155, खुज्जी में 245, चिरचारीकला में 251,अर्जुनी में 163, सुरगी में 235, मेढ़ा में 233, माहुद मचान्दुर में 282, बिल्हरी में 207, सुकुलदैहान में 286, गातापार लछना में 298, बेलगांव में 250, रामपुर (एस) में 229, आसरा में 255, सड़क चिरचारी में 154, सलोनी में 246, मोहारा में 217, बोरतलाव में 262, आमाटोला में 254, धोधा में 290, बुन्देली में 147 एवं साल्हेवारा में 218 ग्रामीणों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस प्रकार शिविरों के माध्यम से कुल 10482 रोगियों द्वारा चिकित्सा शिविर का लाभ लिया गया। साथ ही शिविर में नि:शुल्क चिकित्सा व औषधि वितरण किया गया। वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए शिविर में आने वाले जनसामान्य को आयुष काढ़ा पिलाया गया तथा वितरण भी किया गया। शिविरों के आयोजनों के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया गया।
Add A Comment