अमूल भारत [वेव पोर्टल न्यूज] दुर्ग/नगर निगम/ 02 सितम्बर निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर दिनांक 03 सितम्बर दिन शुक्रवार को 18 प्लस और 45 प्लस के अधिक उम्र के व्यक्ति को सिर्फ कोविद शील्ड का प्रथम और द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
इसके लिए 3 सेंटर में वैक्सीन उपलब्धता के अनुसार निर्धारित किये गए है।
1 ) बघेरा सामुदायिक भवन,बघेरा यूपीएचसी.कोविद शील्ड -400 डोज
2 ) धमधा नाका,यूपीएचसी, कोविद शील्ड-400 डोज
3 ) पोटिया कला,यूपीएचसी कोविद शील्ड-400 डोज
कुल कोविद शील्ड डोज – 1200 उपलब्ध किया गया है।
निगमायुक्त हरेश मंडावी ने कहा, दुर्ग शहर के वार्डो में उपलब्धता के अनुसार टिकाकरण के लिए सेंटर निर्धारित कर सेंटरों में टीका करण हो रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग, 45 से साल से अधिक आयु के लोग तथा कोविड का टीकाकरण अवश्य कराएं क्योंकि कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय कोविड टीकाकरण ही है। कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है।