अमूल भारत [वेव पोर्टल न्यूज] दुर्ग/ शहर के व्यस्ततम छोर में जिसमें विद्युत नगर, न्यू आदर्श नगर, आदर्श नगर एवं महाराजा चौक से पोटिया मुख्य मार्ग शामिल है, बरसात के कारण लगातार जल भराव की शिकायत बनी रहती थी। अब 95 लाख से नगर निगम द्वारा प्रस्तावित विद्युत नगर नाले के सुदृढ़ीकरण एवं 55 लाख की लागत से लोक निर्माण द्वारा महाराजा चौक से पोटिया बाईपास में करवाए जा रहे नाले के निर्माण से नागरिकों एवं व्यवसायियों के बेहतर ड्रेनेज की सुविधा एवं जलभराव से मुक्ति मिलेगी।
लोनिवि के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास एवं एसडीओ चंद्रशेखर ओगरे के साथ निर्माण कार्य के निरीक्षण में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शहर के दक्षिणी क्षेत्र में लगातार जनसंख्या में वृद्धि एवं नवीन कालोनियों का विस्तार हो रहा है विकासशील क्षेत्र होने की वजह से अधोसंरचना सुदृढ करने की आवश्यकता है।
आम जनता की जल भराव की शिकायत को देखते हुए नाले नाली का सुदृढ़ीकरण करवाया जा रहा है ताकि लोगों को असुविधा ना हो। बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था एवं यातायात का दबाव कम करने के लिए मालवीय नगर चौक से जेल तिराहा, महाराजा चौक, पोटिया चौक होते हुए पुलगांव तक फोरलेन मार्ग के निर्माण हेतु भी शासन से राशि की मांग की गई है जिसे जल्द ही स्वीकृत करने मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से मुलाकात कर आग्रह किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ बोरसी रुआबंधा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए आवश्यक विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य का भी निरीक्षण किया एवं जल्द से जल्द मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।