अमूल भारत [वेव पोर्टल न्यूज] दुर्ग 2 सितम्बर ! माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा शहरी गरीबो को उनके मुहल्ले बस्ती में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रारंभ किये गये जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का अच्छा प्रतिसाद् मिल रहा है । खासकर कोरोनाकाल के बाद इस योजना के प्रति लोगो का विष्वास बढ़ा है । इसका आंकलन अगस्त माह में लाभान्वित मरीजों से किया जा सकता है । नगर निगम एवं एम.एम.यू. डाॅक्टरर्स एवं स्टाॅफ के संयुक्त प्रयास से अगस्त माह में कुल 96 केम्प लगाकर लगभग 13,000 मरीजो को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देकर इस योजना से लाभान्वित किया गया । जिसमें 24 प्रतिशत पुरूष, 39 प्रतिशत महिला एवं 37 प्रतिषत् बच्चे शामिल है ।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना दिल जीत रही गरीबों की,फीडबैक पोल में सब ने सराहा, दुर्ग शहर में कुल 43,230 मरीजों का हुआ ईलाज
*केवल अगस्त माह में ही लगभग 13 हजार मरीजों का हुआ ईलाज*
*योजना के प्रारंभ माह नवम्बर 2020 से जुलाई 2021 तक *
*किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं तथा शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का भी हो रहा ईलाज*
योजना अंतर्गत चिन्हांकित स्थानो पर प्रतिदिन 04 केम्प आयोजित की जाती है । नवम्बर 2020 से प्रारंभ होकर अगस्त 2021 तक दुर्ग शहर में ही 979 शिविर का आयोजन कर 56,735 मरीजों का ईलाज किया जा चुका है । आवष्यकतानुसार मौसमी बिमारी – मलेरिया, डेंगू एवं पीलिया का भी निशुल्क ईलाज किया जा रहा है । योजना अंतर्गत अब-तक 800 से अधिक गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है । निकाय द्वारा वार्डो में विषेष शिविर का आयोजन कर 1100 से अधिक किषोरी बालिकाओं का एच.बी. जांच तथा विद्यालयों में माह अगस्त में 4,800 से अधिक बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।
उपरोक्त योजना शहर के गरीब, मजदूर कमजोर आयवर्ग एवं जरूरतमंद परिवारों विषेषकर महिलाओं, बच्चों एवं बालिकाओं के लिए वरदान सिद्ध हुई है । ईलाज में होने वाले जांच और उपचार से परिवार पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ से मुक्ति मिली है । इस कारण लाभान्वित जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस योजना की सराहना की जा रही है।
*-मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर*
दिनांक- 03 सितम्बर को लगने वाले शिविर।
सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक इन वार्डो में
जोन 01- वार्ड 27 पोलसाय पारा वार्ड।
स्थान- सिंधु भवन के पास।
जोन 02- वार्ड 50 बोरसी(पूर्व)
स्थान- शीतला मन्दिर के पास।
जोन 03- वार्ड 21 तितुर्दिह।
स्थान- शहीद भगत सिंह स्कूल के पास।
जोन 04- वार्ड 04 मठपारा
स्थान- गयानगर मुक्तिधाम के पास।
डेंगू एवं मलेरिया जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।
शिविर स्थल पर डॉक्टर द्वारा इलाज, दवा वितरण निशुल्क दिया जावेगा।