दिसपुर, एएनआइ। बाढ़ से इस वक्त असम बुरी तरह प्रभावित है। आलम यह है कि यहां पर स्थित पार्कों में भी पानी घुस गया है, जिसके चलते जानवरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व पानी में पानी घुस गया, जिसके चलते 13 पशु हताहत हुए हैं। राज्य सरकार ने भारी बारिश सहित अन्य कई कारण बताए हैं।
तीन जानवरों को बचाया गया
राज्य सरकार ने बताया कि बाढ़ असम के कई जिलों में कहर बरपा रही है। काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में 13 जानवरों के हताहत हुए हैं जबकि तीन जानवरों को बचाया गया है।
निमाटीघाट, धनसिरीमुख खतरे के निशान से ऊपर, 1619 लोगों ने राहत केद्रों में ली शरण
असम बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, निमाटीघाट, धनसिरीमुख और तेजपुर में जल स्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है। कुल 223 कैंप जलमग्न हो गए हैं, जिनमें 70 फीसदी कैंप पानी में डूबे हुए हैं। बाढ़ रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली (FRIMS) से पता चला है कि असम के 21 जिलों के 950 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन राहत शिविरों में कुल 1,619 लोगों ने शरण ली है।
