सनातन धर्म में वर्ग भेद पैदा करने की कोशिश करने वाले हर व्यक्ति को मुंहतोड़ जवाब देगी भाजयुमो – नितेश साहू
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के द्वारा सनातन धर्म के अग्रणी समाज ब्राह्मण समाज का लगातार अपमान करने अनर्गल व अशोभनीय टिप्पणी करने एवं हिन्दू समाज मे भेदभाव फैलाने की साज़िश करने के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर दुर्ग जिला भाजयुमो ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू के नेतृत्व में ज़िलाधीश को ज्ञापन सौंप कर प्रशासन द्वारा जल्द उचित कार्यवाही की मांग की तथा कार्यवाही नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी गयी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद ताम्रकार महामंत्री दृय तेखन सिन्हा गौरव शर्मा मंडल महामंत्री भाजपा राहुल पंडित मंडल भाजपा उपाध्यक्ष पार्वती पंडित उपस्थित रहे
ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितेश साहू ने कहा कि कांग्रेस राज में तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर होती है नंदकुमार बघेल सनातन समाज में वर्गभेद पैदा करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं वे समय-समय पर ब्राह्मण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी कर ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे है और वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के के पिता होने की वजह से उन पर अब तक किसी भी प्रकार से कोई भी कार्यवाही नही होती है भाजयुमो एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने का मांग करती है और कार्यवाही नहीं किए दशा में उग्रआंदोलन की चेतावनी देती है समय-समय पर नंद कुमार बघेल के द्वारा हिंदू समाज के परम पूजनीय मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के ऊपर भी अनर्गल टिप्पणी की है सीधे तौर पर कहा जाए तो इनके द्वारा समाज को लगातार बांटने की कोशिश और हिंदू धर्म पर कुठाराघात का कार्य कर रहे हैं मैं प्रशासन से मांग करता हूं की इनके ऊपर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए
भाजयुमो जिला महामंत्री गौरव शर्मा व तेखन सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहा कि नंदकुमार बघेल सनातन धर्म व संस्कृति के अग्रणी ब्राह्मण समाज पर लगातार अनर्गल टिप्पणी कर समाज को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं उनके द्वारा हिन्दू समाज को तोड़ने की लगातार साजिश की जा रही है इससे पहले भी प्रभु श्री राम पर टिप्पणी की गई थी लेकिन प्रशासन के द्वारा सरकार के दबाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं की गई अपने पिता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहीं न कहीं इस पर मौन समर्थन है और आज पूरे प्रदेश में ऐसे लोगो के संरक्षण में धर्मांतरण बढ़ता जा रहा है जो हिन्दू समाज को तोड़ने की गहरी साजिश है भारतीय जनता युवा मोर्चा मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल पर एफआईआर दर्ज कर दंडनीय कार्यवाही करने का मांग करती है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मंत्री मनीष साहू व अमित पटेल, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू, जिला सह मीडिया प्रभारी नीलेश सिन्हा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राहुल भट्ट व मुकेश सोनकर, जिला प्रशिक्षण प्रमुख नारायण दत्त तिवारी व दुष्यंत साहू, जिला सह कार्यालय मंत्री विपिन चावड़ा, जिला शा.स्व.मंडल संयोजक अनुपम मिश्रा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक देवेन्द्र टंडन, भाजयुमों मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा, राजा यादव, कन्हैया देवांगन, शीतल साहू, राहुल कुमावत व प्रवेश शर्मा, पीयूष मालवीय, राहुल पाटिल, विकास पुरोहित, रजत दुबे, देवेंदर सूरी, सूर्यान्शु शर्मा, मंडल महामंत्री राहुल चंदेल व अनिकेत यादव, अनिल यादव, गणेश यादव, दीपक गुप्ता, दीपक पटेल, फलेंद्र यादव, आशीष पाण्डेय, प्रेम साहू, निरंजन दुबे, डागेन्द्र साहू, चंदन साहू, रिंकु सिंह, लोकेश देवांगन, भूपेन्द्र ठाकुर, युगांतर देवांगन, रितिक शर्मा, दीपेश निर्मलकर, आशु देवांगन, रवि यादव, पुनीत ढीमर, भूपत यादव, राजेश सोनी, हिमांशु यादव, महेश पात्रे, शक्तिविर मरकाम, दुष्यंत धनकर व बड़ी संख्या में युवा साथीगण उपस्थित थे।