दुर्ग /एक नवजात बालिका को अस्थाई संरक्षण के तहत विशिष्ट दत्तक ग्रहण अधिकरण सेवा भारती दुर्ग में रखा गया है। गौरतलब है कि उक्त बालिका नारायण मंदिर, बमलेश्वरी कॉलोनी में लावारिस अवस्था में प्राप्त हुई। प्रकरण से संबंधित वैधानिक पालक या अभिभावक, प्रकाशन के 30 दिवस के भीतर दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। दावा आपत्ति हेतु जिला बाल संरक्षण अधिकारी दुर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण सेवा भारती दुर्ग से संपर्क किया जा सकता है। तय तिथि के पश्चात दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा और दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाएगी।
