राजनांदगांव / राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2021 से अब तक 7115.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक राजनांदगांव जिले में कुल 711.6 मिमी औसत बारिश हुई। जिले की सभी 10 तहसीलों में 338.9 मिमी एवं औसतन 33.9 मिमी बारिश हुई है। सर्वाधिक वर्षा डोंगरगांव तहसील में 67.5 मिमी रिकार्ड की गई। अब तक हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक सर्वाधिक वर्षा मानपुर तहसील में 1026 मिमी हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंडई तहसील में 1.3 मिमी, छुईखदान तहसील में 12.7 मिमी, खैरागढ़ तहसील में 15.2 मिमी, डोंगरगढ़ तहसील में 44.8 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 36.6 मिमी, छुरिया तहसील में 55.5 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 67.5 मिमी, अंबागढ़ चौकी तहसील में 61.6 मिमी, मोहला तहसील में 27.9 मिमी और मानपुर तहसील में 15.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

राजनांदगांव जिले में अब तक 7115.6 मिमी वर्षा, डोंगरगांव तहसील में हुई सर्वाधिक 67.5 मिमी वर्षा
previous post