मुख्यमंत्री ने मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में ढाई करोड़ रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
– 72 लाख रूपए की लागत से ग्राम मानपुर एवं मुढ़ीपार में सहकारी बैंक के शाखा भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
– मुख्यमंत्री ने जिले को सवा तीन करोड़ रूपए के विकास कार्यों की दी सौगात

????????????????????????????????????
राजनांदगांव / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले को सवा तीन करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में ढाई करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले नवीन भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने जिले के ग्राम मानपुर एवं मुढ़ीपार में 36-36 लाख रूपए की लागत से सहकारी बैंक के शाखा भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकासखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राजनांदगांव जिले के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधा मजबूत की गई है। अस्पतालों में बिस्तरों, उपकरणों, चिकित्सकों, मेडिकल-स्टाफ, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, कंस्ट्रेटर सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। अछोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन के साथ-साथ 10 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत अतिरिक्त 10 बिस्तर कोविड केयर वार्ड और 20 लाख रुपए की लागत से मर्चुरी भवन का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई गई है। मेडिकल कॉलेज पेंड्री के 520 बेड सहित विभिन्न अस्पतालों में कुल 970 बिस्तरों पर पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर ली गई है। चिन्हित शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की जा रही है। जिले में सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार अभियान सफल रहा है। अब तक जिले में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने टीके लगवा लिए हैं।
खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री भगत ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्य प्रशंसनीय है। राज्य में जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की चर्चा पूरे देश में है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर किसान न्याय योजना से हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल ने कहा कि आज डोंगरगढ़ में विकास कार्यों के भूमिपूजन को मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति बहुत सजग है।
गरीब, जरूरतमंद नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य तथा अंतिम छोर के व्यक्तियों तक स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के अंत में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम धनेश पाटिला, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम श्री अविनाश भोई, महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री सुनील वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मानपुर और खैरागढ़ विकासखंड स्थिति मुढ़ीपार राजनांदगांव जिले के सुदूर अंचल के गांव है। किसानों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 24 जुलाई 2021 को जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के नव नियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त दोनों ग्रामों में सहकारी बैंक की शाखा के भवन निर्माण की घोषणा की थी। जिसके तहत आज इन भवनों का शिलान्यास भी किया गया।
