Home Uncategorized iPhone 13 से लेकर iPad mini तक, जानें सभी के फीचर्स और कीमत

iPhone 13 से लेकर iPad mini तक, जानें सभी के फीचर्स और कीमत

by admin

Apple ने अपने लॉन्च इवेंट में iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं. इनकी कीमत 69,900 रुपये से शुरू है. वॉच सीरीज 7 और आईपैड के बारे में जानते हैं.

Apple iPhone लवर्स का सालभर का इंतजार अब खत्म हो गया है. दिग्गज अमेरिकी कंपनी ने साल का सबसे बड़ा इवेंट कल आयोजित किया, जिसमें iPhone 13 सीरीज के अलावा  Apple के कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. कंपनी ने अपनी नई सीरीज को आधुनिक तकनीक से लैस बनाया है. इवेंट में Apple iPhone 13 सीरीज के अलावा Watch Series 7, iPad, iPad mini से भी पर्दा उठाया गया. आइए इन सभी प्रोडक्ट्स के फीचर्स और उनकी कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 13 स्मार्टफोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है. वहीं iPhone 13 Mini में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. ये डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करता है. इनमें एल्युमिनियम डिजाइन दिया गया है. ऐपल के ये दोनों स्मार्टफोन्स 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट से साथ पेश किए गए हैं. परफॉर्मेंस के लिए इनमें A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्टफोन्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानि ये पूरी तरह वाटरप्रूफ हैं. छह मीटर गहरे पानी में भी ये आधे घंटे तक काम करेंगे.

कैमरा
iPhone 13 और iPhone 13 Mini में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पहला वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्टेड है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वीडियो के लिए इसमें सिनेमैटिक मोड दिया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन्स  प्रोडक्ट रेड, स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं.

Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 13 Pro में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है. वहीं, iPhone 13 Pro Max में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है. ये डिस्प्ले प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं. ये स्मार्टफोन्स स्टेनलैस स्टील डिजाइन दिया है. Apple के ये दोनों स्मार्टफोन को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं. परफॉर्मेंस के लिए इनमें A15 बायोनिक चिप का यूज किया गया है. साथ ही इनमें 6 कोर CPU और 4 कोर GPU दिया है. ये  स्मार्टफोन्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानि पानी से इन्हें खतरा नहीं होगा. ये 6 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक काम करने में सक्षम होंगे. ये दोनों मॉडल ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं. Apple iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. सेल्फी के लिए भी इनमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Apple iPhone 13 स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 79,900 रुपये तय की है. वहीं iPhone 13 Mini के लिए आपको 69,900 रुपये चुकाने होंगे. इनके अलावा  iPhone 13 Pro की प्राइस 1,19,900 रुपये है. जबकि आपको इसके टॉप वेरिएंट iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,29,900 रुपये तय की गई है.
इनकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी. वहीं 17 सितंबर से इन्हें प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.

Apple Watch Series 7 
ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 पांच नए एल्युमीनियम कलर में उपलब्ध है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा है. कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टवॉच को 45 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. ये वॉच OS 8 पर चलती है और इसमें ऐप्पल वॉच सीरीज 6 के सभी फीचर्स भी इस में शामिल हैं. साथ ही इसका कीबोर्ड क्विकपाथ के साथ में हैं. यह ईसीजी और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर जैसी सुविधाओं के साथ आता है. Apple का दावा है कि Apple Watch Series 7 कंपनी की अब तक की सबसे टिकाऊ Apple वॉच है.

इतनी है कीमत
Apple Watch Series 7 नए वॉच फेस और वर्कआउट के दौरान फॉल डिटेक्शन फीचर के साथ आती है. जैसा कि अफवाहों ने संकेत दिया था. नई ऐप्पल वॉच 41 मिमी और 45 मिमी आकार में आती है, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा ऐप्पल वॉच मॉडल बनाती है. Apple वॉच सीरीज़ 7 को एक नया रूप दिया गया है जिसमें एक नया डिस्प्ले है जो स्क्रीन को पहले से और बेहतर बनाता है. कंपनी ने बताया कि, सीरीज 7 अब फुल कीबोर्ड को सपोर्ट करेगी. Apple Watch Series 7 की कीमत 399 डॉलर से शुरू होती है.

iPad और iPad mini 
iPad में कंपनी ने 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया है. ये A13 चिपसेट पर काम करता है. Apple का दावा है कि यह CPU, GPU और न्यूरल इंजन की परफॉर्मेंस  में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसमें यूजर्स को 32GB के जगह 64GB स्टोरेज मिलेगा. वहीं iPad mini में टॉप बटन के हिस्से के रूप में टच आईडी के साथ 8.3 इंच की स्क्रीन है. Apple पिछली पीढ़ी के iPad मिनी की तुलना में CPU प्रदर्शन में 40 फीसदी तक उछाल और GPU की परफॉर्मेंस बेहतर होने का दावा है. यह A13 बायोनिक चिपसेट पर भी चलता है. iPad मिनी में USB-C पोर्ट है. आप इसे अपने कैमरे, लैपटॉप, किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. यह 5G को भी सपोर्ट करता है. इसमें में 122 डिग्री पॉइंट ऑफ व्यू के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है.

ये है प्राइस
iPad के वाई-फाई मॉडल 30,900 रुपये से शुरू होंगे, और वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल 42,900 रुपये से शुरू होंगे, सिल्वर और स्पेस ग्रे फिनिश में. iPad के लिए स्मार्ट की-बोर्ड अलग से 13,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है. आईपैड के लिए स्मार्ट कवर ब्लैक, व्हाइट और इंग्लिश लैवेंडर रंग में 3,500 रुपये में उपलब्ध है.

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

LIVE
दुर्ग, धमधा व पाटन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग संभागायुक्त श्री कावरे ने नवीन तहसील बोरी का किया औचक निरीक्षण स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें : डॉ. चतुर्वेदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में गोबर खरीदी के लिए श्रीसीमेंट और जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटाप... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का किया श... राजस्व एव बाजार विभाग सलाहकार समिति की बैठक: राजस्व वसूली में आई तेजी: ऋषभ जैन ( बाबू ) महापौर एजाज ढेबर ने पेश किया 1608 करोड़ का बजट बजट बैठक में सत्ता पक्ष से तीन साल के हिसाब व घपले घोटाले का जवाब मांगने प्रश्नावली तैयार करने भाजपा... भाजपा महिला पार्षद पति सहित गिरफ्तार, मचा हड़कंप अंगूठा लगवा 3 माह का राशन दुकान संचालक ने ले लिया, महिलाओं ने किया प्रदर्शन बाबा बालक नाथ मंदिर में होगा डोमशेड का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के नगर-निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहे... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की दी शुभकामनाएं आदिवासियों और मसीहियों के बीच जमकर संघर्ष, कई घायल बे मौशम बारिश से खराब फसल की छतिपूर्ती व लिटीपुर में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर कार्य... सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर के वार्षिक महोत्सव में विवाहित जोड़े करेंगे सुंदरकांड का पाठ शराब दुकानों में फिर शुरू हुआ अहाता और चखना सेंटर, चखना सेंटरों से विभाग को प्रतिदिन के हिसाब से कित... मधुमक्खी के हमले से 5 लोगो की मौत कबीरधाम जिले में दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज हुआ।महोत्सव के पहले दिन देश-प्रदेश के नामचीन कलाक... छत्तीसगढ़ निषाद समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों का शपथ ग्रहण, विधायक कुंवर ने कहा समाज हित में करें काम बजट में नियमितीकरण का प्रावधान नहीं होने से नाराज सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी कीचड़ पर मोटरसाइकिल फिसलकर ट्रैक्टर में जा घुसा, चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत, माता-पिता और ... नगपूरा एवं अंजोरा (ख) में शासकीय कॉलेज की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सेलफोन की रौशनी में बस्तर और भानपुरी के अस्पतालों में ईलाज बिरनमाला (स्वर्णमाला) से हुआ भोरमदेव महोत्सव के सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन तेंदूपत्ता तोड़ाई और ढुलाई की राशि एक वर्ष से नही अप्राप्त, भाजपा ने नेशनल हाइवे किया जाम गंदे पानी पीने की समस्या को कलेक्टर संज्ञान में लेते हुए नगर निगम रिसाली को दिए निर्देश राज्यपाल कोे भारत स्काउट्स एवं गाईड ने स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया पटवारी कार्यालय में मिले 6 लाख रूपए प्राप्त राशि का स्त्रोत नहीं बता पाने पर पटवारी निलंबित कुत्ते व सांड का आतंक एक ही दिन में 1 दर्जन से अधिक लोगो को आवारा कुत्ते ने काटा फाइट द बाईट मुहिम : डेंगू मलेरिया,पीलिया जैसी बीमारी से बचने निगम अलर्ट,मच्छर उन्मूलन के लिए अभियान ... मोर मकान - मोर चिन्हारी: बेघरों को मिला घर, 32 हितग्राहियों ने खुद निकाली अपने मकान की पर्ची: पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग सलाकार समिति की बैठक में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा: मिलपारा में दस्त केस के मिलने की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे महापौर व आयुक्त टुल्लू से सीधे पानी खीचने पर होगी कार्यवाही पेयजल पाइप लाइन में नल नहीं लगाया तो कटेगा कनेक्शन, दस ... दुर्ग जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ नर्स ने किया प्रदर्शन, पुलिस चौकी खोलने की मांग, किन्नरों न... बस्तर के मजदूरों को आंध्र प्रदेश में ठेकेदार ने बनाया बंधक ग्रामीणों के भारी हंगामे के बीच नेशनल हाइवे का टोल प्लाजा सील, निर्माणाधीन मकान का काम रूकवाया, 4 दुकानों पर निगम ने लगाया अपना ताला कांग्रेस का अडानी के घोटाले पर राजभवन मार्च मौत का तमाचा: थप्पड़ जडऩे से नाराज बेटे ने पिता की छीनी जिंदगी, ये है खूनी खेल की वजह कमाने के लिए दिल्ली गए युवक के पास मिले डेढ़ करोड़ , जीआरपी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ मंच के होली मिलन समारोह में शहर के गायक कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति हेल्दी स्नैक्स से लेकर जेमजेली तक बनेंगे रीपा में, एलईडी लाइट से लेकर आरओ वाटर तक का होगा उत्पादन गर्मी के मौसम को देखते हुए छोड़ा जाएगा तांदुला जलाशय का पानी, किसानों को मिलेगी राहत एसिड अटैक की धमकी देकर महिला का अपहरण, लॉज ले जाकर किया दुष्कर्म जयपुर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तिरंगा यात्रा, चुनाव से पहले कई दलों को झटका देने की तैयार... सिलिकॉन वैली बैंक की बर्बादी का असर, जानिए कैसे 116 साल पुराना भारतीय बैंक भी हुआ प्रभावित एनआईए ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 5 जगहों पर की रेड, दो लोगों को नोटिस जारी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइ... दोनों हाथों से दिव्यांग है महेश, कमियों को तमाचा मारते हुए पैरों से लिखता है, दे रहा 12वीं की परीक्ष... माइक्रो वाटरशेड कमेटी के सचिव पद पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन दो आपदा पीड़ित परिवार को 8 लाख रु. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक के वरीयता एवं अपात्र सूची जारी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना से श्रमिकों को मिलेगी सहायता मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ ग्राम बैगाटोला के मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक शिविर में ग्रामीणों के साथ एसडीएम, तहसीलदार ने कराया... गोधन न्याय योजना के तहत जिले मेें गौठान मेला का आयोजन निगम क्षेत्र में आवारा घूमने वाले 78 मवेशियों को पकड़ा गया आवारा मवेशियों को पकड़ने भिलाई निगम का निरं... कक्षा 12वीं की भौतिक शास्त्र एवं भूगोल की परीक्षा सम्पन्न  महिलाओं से संबंधित कानून पर नगर पंचायत सामुदायिक भवन, साजा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन... घुमका में दिव्यांग एवं वृद्वजनों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन हज पर जाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 मार्च बस ब्रेक फेल होने पर चट्टान से टकराई , 21यात्री घायल,चार गंभीर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपित रेंजर को पांच वर्ष की सश्रम कारावास भाजपा के बचे 14 विधायकों का भी टिकट पक्का नहीं : मुख्यमंत्री भूपेश पर्यटन बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय और सूचना केन्द्र का शुभारंभ एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाला बाईक चोर गिरफ्तार एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों के निर्माण स्थलों व कैम्प पंहुचकर दिये निर्देेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 75 जोड़ों ने किया गृहस्थ जीवन में प्रवेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने किया रक्तदान छत्तीसगढ़ पर अब बात होती है तो सांस्कृतिक विशिष्टताओं पर चर्चा होती है, प्रधानमंत्री ने फाग गीतों पर ... 2 करोड़ 95 लाख की लागत से 30 कार्यो का भूमिपूजन करने 18 वार्ड पहुंचे गृहमंत्री छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार 5 महीने से कार्रवाई जारी है विधानसभा चुनाव में पड़ेगा असर रायपुर में होलिका के दिन धार्मिक पोस्टर को फाड़कर जलाया शराब और चखना पेश कर हो रहा समाज कल्याण- देवलाल ठाकुर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू करना चाहते हैं बघेल, बिहार मॉडल की भी स्टडी; नीतीश कुमार से मुलाकात महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV को किया महंगा, थोड़े नहीं बल्कि बहुत ज्यादा रुपए बड़ा दि... 671 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम, हाहाकार की वजह क्या है? संकट के बीच वेदांता की नई मुसीबत! मूडीज ने कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग पर दिया झटका सिलिकॉन वैली बैंक पर लगा ताला, अमेरिका में फिर लौट रहा बड़ा बैंकिंग संकट! भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी आज, नोट कर लें पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री की लिस्ट बेहद दुर्लभ योग का संयोग इस चैत्र नवरात्र में, नक्षत्रों का रहेगा प्रभाव, इन कार्यों की रहेगी मनाही मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी का दावा- मनीष सिसोदिया ने 290 करोड़ रुपये रिश्वत की साजिश रची कांग्रेस-लेफ्ट के सांसदों पर त्रिपुरा में हमला, 3-4 गाड़ियों में तोड़फोड़ केजरीवाल-सिसोदिया से दूरी, पर लालू-तेजस्वी जरूरी; 24 में विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस ने बिछाई बिसात सतीश कौशिक मौत मामले में नया ट्विस्ट, दिल्ली पुलिस को फार्म हाउस से मिलीं कुछ दवाएं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री से की जल्द जनगणना कराने की मांग रिसाली निगम क्षेत्र के 8 वार्ड में 117 लाख का भूमिपूजन घोषणा पर नहीं काम पर विश्वास - ताम्रध्वज मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है जिला हॉस्पिटल का फिजियोथेरेपी यूनिट, कई बीमारियों में मिल रहा ... कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण नरवा विकास योजना से उपचारित दशपुर नाला की जल भराव क्षेत्र में हुई वृद्धि सीआरपीएफ की 241 वीं बस्तरिया बटालियन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कलेक्टर के हाथों मोटराईज्ड सायकल पाकर नवीना के चेहरे पर खिली मुस्कान पुलिस आम जनता से मित्रवत् व्यवहार करेः राज्यपाल राज्यपाल श्री हरिचंदन से राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट राज्यपाल श्री हरिचंदन से प्रमुख लोकायुक्त ने की सौजन्य भेंट राज्यपाल श्री हरिचंदन से पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स, रायपुर ने की सौजन्य भेंट जम्मू और कश्मीर में अब नगरपालिका क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स लगेगा.इसकी शुरुआत 1अप्रैल से