ग्राम पंचायत अंजोरा में रामनाम सप्ताह के आयोजन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल
रिपोर्ट:-अशोक अग्रवाल
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजोरा में रामनाम सप्ताह का आयोजन किया गया था। रामनाम सप्ताह के समापन के अवसर पर दुर्ग लोकसभा के यशस्वी सांसद आदरणीय श्री विजय बघेल जी रामनाम सप्ताह में सम्मिलित होकर रामनाम धुनि सुने एवं रामनाम धुनि का जाप किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, अंजोरा मंडल महामंत्री किशन देशमुख, सरपंच श्री मति संगीता साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष तीरथ यादव, माखन साहू, मनीष यादव, नोमेश साहू, कीर्ति यादव, श्री दुलेराय रामयण, गणेश एवं दशहरा समिति के सदस्यगण, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
