बिलासपुर। सीपत के ग्राम मोहरा में बाइक सवार तीन युवकों ने ट्रेलर को रोककर ड्राइवर से मारपीट करते हुए तीन हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। ड्राइवर ने इसकी शिकायत सीपत थाने में की है। जांच में जुटी पुलिस को गांव के युवक ने अहम सुराग दिया। इसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपित युवकों से पूछताछ कर रही है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सधवानी निवासी महेंद्र राठौर ड्राइवर हैं। सोमवार की रात वे अपने ट्रेलर से केएसके पावर प्लांट तरौद जिला जांजगीर-चांपा में कोयला खाली कर बेलतरा जा रहे थे।
मोहरा में एनीकट के पास तीन युवकों ने अपनी बाइक उनके ट्रेलर के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद युवक ट्रेलर चालक से गाली-गलौज करते हुए स्र्पये की मांग करने लगे। इसका विरोध करने पर चालक को ट्रेलर से उतार लिया। मारपीट करते हुए युवकों ने चालक की जेब में रखे तीन हजार स्र्पये निकाल लिए। साथ ही उनका मोबाइल भी लूट लिया। लूट के बाद युवक अपनी बाइक से भाग निकले। इसी बीच गांव की ओर से आ रहे युवक से ड्राइवर ने भाग रहे युवकों के संबंध में पूछताछ की। इस पर युवक ने बताया कि तीनों युवक गांव के ही रहने वाले हैं। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई। गांव में पूछताछ के बाद पुलिस ने गांव के सुमीत कुमार, अनिल कुमार और सागर को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपित युवकों से मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस से बचने के लिए घरों में ही दुबके थे युवक घटना की शिकायत के बाद पुलिस की टीम गांव में युवकों की तलाश में जुट गई। पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने गांव में दबिश देकर आरोपित युवकों को उनके घर से पकड़ लिया। पुलिस की टीम आरोपित युवकों को थाने लेकर आ गई है। वहीं, आरोपित युवकों की पहचान के लिए पीड़ित ड्राइवर को बुलाया गया है।