34 साल की उम्र में आज 24वी बार रक्तदान करने वाले बेमेतरा निवासी तरुण शर्मा जमसेवक ने कहा कि आज अपने जीवन का 24वां रक्तदान कर एक जरूरत मंद की मदद किया और हमेशा जब जरूरत होगी लोगो की सेवा में सदैव ततपर रहूँगा ईश्वर की इतनी कृपा है मुझमें और अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि प्रतिदिन लोगो की सेवा अवसर का प्रदान करते है प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना करूँगा की उनकी कृपा सदैव मुझ पर बनी रहे और में लगातार गरीब लोगों की जंनसेवा में ततपर हु:- तरुण शर्मा (जनसेवक)
Add A Comment