स्वच्छता श्रृंगार योजना” में भ्रष्टाचार, लीपापोती में लगे अधिकारी
रिपोर्ट:- कलीमुद्दीन खान
अम्बागढ़ चौकी – स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता श्रृंगार योजना नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है ! इस योजना के तहत सभी शौचालयों को साफ सुथरा बनाने का संकल्प लिया गया है. इसके लिए शासन द्वारा सामुदायिक शौचालयों की सफाई और रखरखाव के लिए प्रतिमाह पैसे दिए जाते है ! लेकिन नगर में दो सालों से संचालित इस योजना के नाम पर शासन से मिलने वाली राशि का बंदरबाँट कर नागरिको को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है ! जिसे लेकर वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद मनीष बंसोड़ ने वार्डवासियों की लिखित शिकायत पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कुछ दिन पहले ज्ञापन सौंपा था. साथ ही शहर के सभी 11 शौचालयों का बुरा हाल के लिए जिम्मेदार सम्बंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की मांग की थी !
पार्षद/इंटक जिलाध्यक्ष मनीष बंसोड़ ने नगर पंचायत अधिकारी व इंजीनियर पर ठेकेदार का पक्ष लेने व जांच और कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया है तथा इसकी शिकायत ज्वाइंट डायरेक्टर से लेकर विधायक एवं मंत्री से करने की बात कही है !
*नही हुआ शर्तो का पालन फिर भी हुआ भुगतान*
जिलाध्यक्ष ने नगर में संचालित स्वच्छता श्रृंगार योजना को असफल बताते हुए ठेकेदार और नोडल एजेंसी पर सांठगांठ कर योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढाने का आरोप लगाया है ! कांग्रेस नेता ने बताया कि शासन के आदेशानुसार इस योजना के तहत एजेंसी को नियमित कर्मचारी रखना है.काम के दौरान के उन्हें अनिवार्य रूप से सफेद एप्रॉन पहनना होगा,नेम प्लेट लगाने के साथ ही न्यूनतम मजदूरी दर पर भुगतान करना होगा ! शौचालय में एयर फ्रेशनर,सेनेटरी वाइंडिंग मशीन की व्यवस्था करनी होगी इसके साथ ही अनुबन्ध में दर्शित सभी 17 शर्तों का पालन करना है ! इस योजनांतर्गत सभी निकायों को नोडल एजेंसी बनाए गए है ताकि दी जाने वाले राशि का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके ! लेकिन दो वर्षों से ठेकेदार द्वारा 17 बिंदुओं का पालन नही किये जाने के बाद भी बकायदा इस योजना के तहत हर महीने राशि का भुगतान कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है !
*सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन से पैड की जगह निकल रही मरी छिपकली*
स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत महिलाओं के सम्मान और सुविधा के लिए सार्वजनिक महिला शौचालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाया जाना था लेकिन भ्रष्टाचार के दीमक इसे भी चट कर गए ! इस योजना के तहत सेनेटरी मशीन की व्यवस्था पे एन्ड यूज के आधार पर किया जाना था लेकिन ठेकेदार द्वारा सिर्फ एक सार्वजनिक शौचालय में मशीन के नाम पर खाली डब्बा टांग दिया गया है.जहां से पैड की जगह मरे हुए छिपकली,चूहे,कीड़े मौकोड़े के अवशेष निकल रहे है लेकिन मिली भगत का खेल ऐसा की नोडल एजेंसी के अधिकारी कर्मचारी आंख बंद करके योजना के तहत राशि का बकायदा भुगतान कर रहे है !
*क्या कहते है सीएमओ*
स्वच्छता श्रृंगार योजना हो रहे गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जब नगर पंचायत सीएमओ से बात की गई तो उनके द्वारा सन्तोष जनक जवाब न देते हुए ठेकेदार से अनुबन्ध के सिर्फ एक दो बिंदुओं को ही पूरा कराने की बात कही गई !
