नगर निगम की दबाव पूर्ण नोटिस से भयभीत नोटिसधारी ने की आत्महत्या-भाजपा ने लगाया आरोप, पीड़ित परिवार से मिले
दुर्ग(अमूल्य भारत)निगम द्वारा जारी की गई दबाव पूर्ण नोटिस से भयभीत हो नोटिस धारी बिनेश गुजरिया ने आत्महत्या कर अपनी जीवननीला को समाप्त कर लिया या घटना वास्तव में बहुत दुखद घटना है आज इसी परिपेक्ष में भारतीय जनता पार्टी से पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर जिला मंत्री दिनेश देवांगन भाजपा गंजपारा सदर मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष संतोष कोसरे सदर मंडल महामंत्री राहुल पंडित मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड़ अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष कैलाश डागर युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक सिन्हा व युवा मोर्चा से दौलत राजपूत कुंदन साहू व बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता गण उपस्थित हो परिवार को इस दुखद घटना को सहन करने के लिए संबल प्रदान किया व ढाढस बंधाया पारिवारिक जनों को इस बात का विश्वास दिलाया पूर्ण मजबूती के साथ इस नोटिस का जवाब तलब किया जाएगा अंत तक इस परिवार से पारिवारिक जन को अनुकंपा नियुक्ति व अन्य समस्त मामलों में राहत प्रदान की जाए ऐसा पूरा प्रयास भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जाएगा वह ऐसी अनुचित कार्रवाई का सख्त विरोध पार्टी के द्वारा किया जाएगा