कल 26-09-2021 को शाम विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी से उतई के कांग्रेस जानो ने मुलाकात की। जिसमे नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के रूप में श्री बहादुर सिंह नेताम जी को पुनः अध्यक्ष बनाये जाने सबका एक मत रहा एवं उतई नगर में संगठन का विस्तार
को लेके चर्चा की गई। माननीय मंत्री जी ने उतई में हो रहे विकास एवं होने वाले कार्य की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री भीषम हिरवानी जी, बहादुर नेताम जी, चंद्रशेखर वर्मा ,अजय वर्मा, शुभम बमभोले, संतोष मानिकपुरी, धनंजय नेताम, शिव साहू, तुकाराम साहू, तोरण ठाकुर, छन्नू गिरी, भावेश साहू ओमप्रकाश साहू थानसिंह कुंदन साहू मुकेश यादव गिरेन्द्र बम्भोले आदी कांग्रेशजन उपस्थित थे।
Add A Comment