अंबिकापुर । राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि आयोग में अनुसूचित जनजाति से संबंधित 600 मामले कई वषोर् से लंबित हैं। इन सभी मामलों की फाइल नए सिरे से निकालकर उसकी सुनवाई की जा रही है। एक- एक प्रकरण की जांच की जा रही है। आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद मैं लगातार कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठ रहा हूं इस कारण लोगों का विश्वास बढ़ा है। कुछ माह में ही 100 से अधिक मामले आए हैं। सभी मामलों की एक-एक कर सुनवाई शुरू की गई है।उन्होंने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण से नौकरी, भूमि संबंधी विवाद के कई मामले लंबित हैं। सभी की सुनवाई की जा रही है।पांच साल से लंबित मामलों की भी फाइल निकलवाई गई है। सभी मामलों की प्रकृति की जांच की जा रही है । यह भी देखा जा रहा है कि ये मामले मामले सुनवाई योग्य हैं या नहीं। पूरे प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों से संबंधित मामले अखबारों के जरिए सामने आने पर आयोग स्वत संज्ञान लेकर कार्रवाई भी शुरू कर चुका है। आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह अपने निवास पर midiya से चर्चा कर रहे थे।
