रायपुर, \ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने की घोषणा भले ही शनिवार को की गई है, लेकिन इसकी पृष्ठभूमि करीब छह महीने पहले ही लिख दी गई थी। पार्टी ने इसी वर्ष मार्च में मुख्यमंत्री बघेल के सलाहकार राजेश तिवारी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्ति करने के साथ उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया था। सीएम के बहेद भरोसेमंद तिवारी यूपी में प्रियंका वाड्रा की टीम का हिस्सा हैं। उन्हें बूथ प्रबंधन और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में माहिर माना जाता है।
तिवारी को जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस की टीम यूपी में सक्रिय है। प्रदेश कांग्रेस के नेता लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर छत्तीसगढ़ में किसानों के विकास और किल्याण के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किए जा रहे कामों का वहां प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में मछुआरा कांग्रेस का एक दल वाराणसी गया था। इस दल ने मछुआरों के बीच जाकर छत्तीसगढ़ में मछली पालन को कृषि का दर्जा दिए जाने के बाद आए बदलावों की जानकारी देकर इस वर्ग को प्रभावित करने का प्रयास किया।
