मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज प्रमुखों, संगठनों से की चर्चा
बेमेतरा, 03 अक्टूबर 2021। बेमेतरा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का अंदाज लोगों को खूब भाया। विभिन्न समाज के प्रमुख और संगठनों से जुड़े लोगों की बात सुन उन्होंने सरकार के कामकाज को लेकर भी चर्चा की। गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर की रात बेमेतरा के सर्किट हाउस में विभिन्न समाज प्रमुखों ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की इस असवर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधायक श्री आशीष छाबड़ा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लंबा वक्त जनता के बीच बिताया। समाज प्रमुखों की ओर से आई समस्याओं के निराकरण का निर्देश उन्होंने दिया। अधिकारी-कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा में भी उन्होंने मांगों को लेकर स्थिति स्पष्ट की। मुख्यमंत्री द्वारा बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में जिले के विकास के लिए एक दर्जन से अधिक की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार जताया। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कहा कि निश्चित ही यह जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों एवं संगठनों ने मुलाकात कर अपनी मांगें रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन मांगों को नियमानुसार परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान कुर्मी, साहू, सतनामी, सिक्ख, राजपूत, सर्व ब्राम्हण, सिन्धी, देवांगन, धोबी, यादव, सेन, मेहर, आदिवासी, मुस्लिम, नामदेव, सिन्हा, निषाद, माहेश्वरी, पटेल, पाल, पाटिल, मानिकपूरी, सोनी, विश्वकर्मा, चौहान, बालमिक, अग्रवाल, गौड़ ब्राम्हण, लोधी, कायस्थ, गोस्वामी, कुर्मी परगनिहा, ढीमर समाज सहित विभिन्न संगठन, क्लब, समितियों के प्रमुखों से मुलाकात की।
