रायपुर। इंदौर से रायपुर आई एनसीबी की टीम ने नशीला मार्फिन पाउडर के साथ दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया। दीप्ति रानी भारद्वाज और संदीप चंद्राकर को एनसीबी की टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। इनके पास से 4 ग्राम मार्फिन पाउडर जब्त किया गया है। बता दें जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम इंदौर से ही इन आरोपितों को ट्रैक कर रही थी। एनसीबी की टीम ने दोनों आरोपितों को देवेंद्र नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों से इस चैन में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, संलिप्तता पाये जाने वाले अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
देवेन्द्र नगर थाना, एसीसीय एवं एनसीबी इंदौर की संयुक्त टीम ने मारूति कोरियर कंपनी के सी 54 सेक्टर पांच देवेन्द्र नगर कृषि उपज मंडी रायपुर स्थित शाखा में मैनेजर प्रमोद कुमार पटेल से ड्रग के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा एक संदिग्ध पार्सल दिखाया गया। जिसे खोलकर देखने पर उसमें एक टी-शर्ट के अंदर एक खाकी रंग के गत्ते के पर चार पारदर्शी पालीथीन टेप के माध्यम से चिपकाई गई थी, जिसमें सफेद क्रिस्टल नुमा पदार्थ होना पाया गया। संदिग्ध पार्सल में रखें संदिग्ध पदार्थ की एनसीबी इंदौर की टीम के पास उपलब्ध ड्रग डिटेक्शन किट के माध्यम से प्रारंभिक जांच की गई जिसमें संदिग्ध मादक पदार्थ के प्रथम दृष्टया अवैध मैथाफेटामाईन ड्रग होना पाया गया। जिस पर संयुक्त टीम के सदस्यों द्वारा पार्सल के जमाकर्ता एवं प्राप्तकर्ता के संबंध में जानकारी इक_ा की गई है। पार्सल जिसमें अवैध पादक पदार्थ मैथाफेटामाईन को छिपाकर रखा गया था उसे दीप्ति रानी भारद्वाज निवासी पाली कोरबा को जमाकर्ता तथा संदिग्ध पार्सल को संदीप कुमार चंद्राकर निवासी महासमुंद को प्राप्तकर्ता के रूप में पाया गया। वहीं टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। आरोपित दीप्ति रानी भारद्वाज एवं संदीप कुमार चंद्राकर को माना एयरपोर्ट में पकड़ा गया। पूछताछ करने पर संदीप चन्द्राकर ने बताया कि ड्रग को उसके दोस्त मानस निवासी दिल्ली द्वारा उसे दिया गया था जिसे दीप्ति रानी भारद्वाज द्वारा मारूति कोरियर रायपुर में संदीप के नाम से कोरियर किया गया था। जिसे आरोपित गोवा में प्राप्त कर लेते। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
Add A Comment