बिलासपुर। किसानों के 80 लाख रुपए का गबन करने वाली महिला क्लर्क सह कैशियर के खिलाफ अब एफआईआर हो गई है। जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने क्लर्क को सस्पेंड किया है। निलंबन के सवाल पर सीईओ का कहना है कि शाखा से हटाकर उससे रिकवरी की जा रही है। जिला सहकारी बैंक तोरवा मंडी जगमल चौक शाखा में क्लर्क खुशबू शर्मा द्वारा 80 लाख रुपए की गड़बड़ी करने का खुलासा 3 नवम्बर 2022 को हो गया था। सीईओ के निर्देश पर खुशबू शर्मा को कैस काउंटर से हटा दिया गया। लेकिन निलंबित नहीं किया गया। नियमानुसार मामले का खुलासा होते ही खुशबू शर्मा को निलंबित कर जांच करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बकायदा महिला प्रतिदिन बैंक आती रही और जिन किसानों के पैसा बैंक से घर ले गई थी उसे बारी-बारी किसानों के एकाउंट में जमा करती जा रही थी। महिला क्लर्क के खिलाफ 9 दिसम्बर शाम 5 बजे एफआईआर दर्ज हो गई है लेकिन अभी तक निलंबन नहीं किया गया है। गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद बैंक के सीईओ ने 7 कर्मचारियों को नोटिस थमाया है। इनमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक उमेश कुमार शुक्ला, सुशील कुमार पनीरे, विभारानी मसीह लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर, रंजना पाण्डेय तत्कालीन शाखा प्रबंधक, खुशबू शर्मा के पति शशांक शास्त्री चपरासी, कैशियर खुशबू शर्मा और लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कश्यप शामिल हैं।
Add A Comment