दुर्ग /सामान्य भविष्य निधि खातों के लंबित प्रकरणों का निराकरण कैंप का आयोजन दिनांक 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तर्क जिला कोषालय में किया गया। जिसमें जिले के कुल 156 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के 3834 लंबित प्रकरणों में से उक्त कैंप में 125 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा 1887 लंबित प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत की गई। शिविर का आयोजन कार्यालय महालेखाकार के दल डॉ. दिवाकर सिंह राठौर संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा, श्री देवेंद्र चौबे उप संचालक एवं श्री राघवेंद्र कुमार वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा सफलतापूर्वक संपादित किया गया।
Add A Comment