दुर्ग / 13 व 14 दिसंबर को भिलाई विद्यालय सेक्टर -2 में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जाना है जिसके सफल संचालन के लिए संभाग आयुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा अलग – अलग विभागो के संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये है। जिसे उन्हें अपनी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में क्रियान्वित करवाना है।
दायित्व सौंपे गये अधिकारयों के विभाग व पद- लोक निर्माण विभाग मंडल से अधीक्षण अभियंता श्री एच.आर. ध्रुव , विद्युत वितरण कं. मर्या से कार्यपालन निदेशक श्री जाम्भुलकर, स्वास्थ्य सेवा से संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव , क्रेडा/ सौर उर्जा से अधीक्षण अभियंता श्री भानुप्रताप , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियंता श्री संजीव बृजपुरिया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मंडल अधीक्षण अभियंता श्री हरिओम शर्मा , जल संसाधन विभाग शिवनाथ मंडल अधीक्षण अभियंता श्री दिनेश भगोरिया , वन विभाग मुख्य वन संरक्षक श्री बी.पी.सिंह , छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना मंडल एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अधीक्षण अभियंता श्री मुकेश संतोषी, कोष लेखा एवं पेंशन संभाग संयुक्त संचालक श्री दिवाकर सिंह राठौर, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संयुक्त संचालक श्री रमेश जायसवाल, छ.ग.हाउसिंग बोर्ड उपायुक्त श्री राजेन्द्र कुमार राठौर , नगर तथा ग्राम निवेश संयुक्त संचालक श्री विमल बगवैय्या, सहकारी संथाऐं संयुक्त पंजीयक श्री मुकेश ध्रुव , कृषि संयुक्त संचालक श्री आर. के. राठौर इत्यादि।
Add A Comment