राजस्व लक्ष्य बढ़ाने कवायद
रिसाली/ झुग्गी बस्ती में रहने वालों से संपत्तीकर, जलकर, वसूली करने रविवार को शिविर लगाया जा रहा है। निगम आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर लगाए जाने वाले शिविर में छुट का लाभ दिया जाएगा। हितग्राहियांे का नए आईडी तैयार कर टैक्स जमा करने प्रेरित किया जाएगा।
आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि आमतौर पर स्लम क्षेत्र में रहने वाले रविवार अवकाश के दिन मिलते है। इसलिए शिविर से पहले स्लम क्षेत्र मंे शनिवार को मुनादी कराया जा रहा है, ताकि शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। शिविर में टैक्स वसूली करने अनुबंधित कंपनी स्पायरों व निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो पार्षद से तालमेल कर सुबह 8 से 3 बजे तक नागरिकों को टैक्स जमा करने प्रेरित करेंगे। शिविर का नोडल सहायक अभियंता एस. के. सिंह भदौरिया को बनाया गया है।
यहां लगेगा शिविर
मौहारी मरोदा क्षेत्र के वार्ड 13 व 14 के लिए शिविर दुर्गा चैक मंच टंकी मरोदा में लगाया जाएगा। इसी तरह स्टेशन मरोदा क्षेत्र वार्ड क्र. 15, 16, 17, 18, 19, 20 व 21 के लिए ओवरब्रिज के नीचे स्टेशन मरोदा, नेवई क्षेत्र के वार्ड 32, 33, 34 के लिए नेवई दशहरा मैदान, जोरातराई एवं डुण्डेरा क्षेत्र वार्ड क्र. 35, 36, 37 के लिए जोरातराई मिलन चैक, पुरैना के वार्ड क्र. 38, 39, 40 के लिए जागृति चैक पुरैना और रूआबांधा बस्ती क्षेत्र के लिए शा. उच्च. मा. शाला रूआबांधा में शिविर लगाया जाएगा।
– स्लम क्षेत्र के नागरिकों के लिए कर के निर्धारण में 16 वर्ष की छुट दी गई है।
– कर निर्धारण 2015 से की जाएगी।
– अधिभार व दाण्डिक शुल्क 2019 से लिया जाएगा।
– एकमुश्त राशि जमा करने पर अधिभार व दाण्डिक शुल्क में 50 प्रतिशत की छुट दी जाएगी।
