छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 18 दिसंबर को एक और हत्या करने की पुलिस को चुनौती देने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन हत्यारों ने 14 दिसंबर को आनंद साहू नाम के एक युवक की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए एक चिट्ठी घटनास्थल पर छोड़ी थी जिसमें लिखा था कि वह 18 दिसंबर को एक और हत्या करेंगे और पुलिस को जो करना है कर ले. इस हत्त्या की वारदात के पीछे लव ट्रायंगल की बात सामने आ रही है.
दरअसल पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खैरी का है जहां 14 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खैरी में मोहरंगिया नाला के पास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को वहां चुनौती भरा पर्ची मिला. जिसमे हत्यारों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है दम है तो पकड़ लो नहीं तो 18 दिसंबर को और एक हत्या कर करुंगा. साथ ही साथ दूसरी पर्ची में अपना नाम महेश निषाद और किंग बताते हुए, मर्डर की सुपारी देने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम मृतक की शिनाख्त और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी.
एक ही लड़की से मृतक और हत्यारा करते थे प्यार
बेमेतरा पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलेसेला ने खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृतक का नाम आनंद साहू है जो मुंगेली जिले के ग्राम गितगरा गांव का रहने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि मृतक एक नाबालिक मुख्य आरोपी का दोस्त था. जिसका किसी एक नाबालिक लड़की से लव चल रहा था. जिसको लेकर दोनों में आए दिन झगड़े होते रहते थे. नाबालिग आरोपी ने अपने दो दोस्तों शेषनारायण साहू और राहुल साहू के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया.
दो दोस्तों के साथ मिलकर 10 दिन पहले हत्या की थी प्लानिंग
एसपी ने आगे खुलासा करते हुवे बताया कि हत्या के लिए उसके दोस्त शेष नारायण साहू ने 10 दिन पहले ही प्लानिंग की थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए पर्ची लिखकर चुनौती दिया था. हत्या के दिन आरोपियों ने मृतक को बिजनेस में जानकारी के लिए बुलाया और शराब पीने के बहाने घटनास्थल पर लेकर गए. उसके बाद वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए.