500 में से 400 खराब बारदाना यह हाल है धान खरीदी केंद्रों में–अजीत चंद्राकर
अमुल्य भारत/अशोक अग्रवाल/अंडा।फोटो। सेवा सहकारी समिति में बारदाना का यह हाल है धान खरीदी केंद्रों में जब से धान खरीदी शुरू हुआ है । किसान फटे बारदाना को लेकर बहुत परेशान हैं। हर जगह 500 बंडल के बारदाने में 400 बंडल खराब है , किसान मजबूरी में अपना धान बेच रहे हैं, कांटा करते समय 100 कट्टे में 10 किलो से ज्यादा धान खराब हो जाता है ,जो तौला नहीं जाता कई बार शिकायत करने के बाद फटे बारदाने किसानों को दिया जा रहा है समिति प्रबंधक से बात करने पर भाजपा जिला किसान मोर्चा महामंत्री अजीत चंद्राकर ने बताया की प्रबंधक कोई जवाब नहीं देते पूछने पर बार-बार यही जवाब मिलता है ऊपर से आदेश है प्रशासन अगर कोई जवाब नहीं देता तो किसान मजबूरी में अपना धान बेचने को मजबूर है शासन से मांग है जहां-जहां फटे बार दाने पहुंचे हैं उसे तत्काल वापस लिया जाए नहीं तो भाजपा किसान मोर्चा सभी सोसायटी ओं में जाकर प्रदर्शन करेगी।
