छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर बड़ा आरोप लगाया गया है. नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल के ऊपर रायपुर के महिला थाने में रेप की शिकायत दर्ज हुई है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के नेता नारायण चंदेल को पार्टी से निकालने की मांग कर दी है.
इस मसले पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB)जिले के सोनहत-भरतपुर विधायक गुलाब कमरों का बयान सामने आया है. उन्होंने भी नेता प्रतिपक्ष चंदेल से इस्तीफे की मांग की है.
दरअसल, रायपुर के महिला थाना में जिस महिला ने विधायक के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है. वो पीड़िता जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है. आरोप लगाये गए हैं कि पलाश और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था. 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद पलाश ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार संबंध बनाए.
आरोप लगाये गए हैं कि साल 2021 में जब महिला गर्भवती हुई तो गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिराया गया. इसके बाद दोनों के बीच नोक झोंक बढ़ गई और अब पीड़िता ने पलाश के खिलाफ शिकायत कर दी है. मामला जांजगीर चांपा का होने की वजह से रायपुर में पलाश चंदेल के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. रायपुर पुलिस ने केस को जांजगीर चांपा पुलिस को भेज दिया है.
कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष का फूंका पुतला
इधर बीजेपी नेता के बेटे का रेप केस में फंसने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है और नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी बीच एमसीबी जिले में कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला भी फूंका है. विधायक गुलाब ने कहा कि “अब प्रदेश में बीजेपी से बेटी बचाओ अभियान शुरू करना पड़ेगा.
कमर ने आगे कहा कि बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौनी बाबा बन गए हैं. उन्होंने बेटे का नाम दुष्कर्म के आरोप में आने के बाद नारायण चंदेल से इस्तीफे की मांग की है.
इस मसले पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के ऊपर रेप के आरोप लगे हैं. एफआईआर दर्ज हुआ है. यही नहीं पीड़िता ने आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराए हैं. इसके बाद बीजेपी को तत्काल नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पद से हटा देना चाहिए और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. गौरतलब है कि नारायण चंदेल जांजगीर चांपा जिले के विधायक हैं, पिछले साल ही उन्हें पार्टी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.
