टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे हाल ही में स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवाद में आए थे. चेतन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इस्तीफा सौंपा है. रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. चेतन का यह बीसीसीआई में दूसरा कार्यकाल चल रहा था. लेकिन उन्हें 40 दिनों के अंदर ही इस्तीफा देना पड़ गया. इससे पहले पहले वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से पद से हटाए गए थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी चेतन शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से पद से हटा दिए गए थे. लेकिन उन्हें हाल ही में दोबारा चीफ सेलेक्टर बनाया गया. लेकिन स्टिंग ऑपरेशन को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. चेतन ने स्टिंग ऑपरेशन में खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर कई बड़े राज खोले थे. उन्होंने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और कप्तान के रिश्तों पर भी प्रतिक्रिया दी थी. वे स्टिंग के बाद विवाद में आ गए और रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई उनके खिलाफ एक्शन भी लेना चाह रही थी. इसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक चेतन ने जय शाह को इस्तीफा सौंप दिया है और इसे स्वीकर भी कर लिया गया है.
