मोर मकान – मोर चिन्हारी: बेघरों को मिला घर, 32 हितग्राहियों ने खुद निकाली अपने मकान की पर्ची:
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी और मोर मकान मोर आस के तहत आवास आवंटन के लिए डाटा सेंटर में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के मंशा के अनुरूप आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सीईओ अश्वनी देवांगन ने लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी एवं अधिकारियों सहित हितग्राहियो के बीच लाटरी निकाली। जिंसमे मोर मकान मोर चिन्हारी से 03,तथा 2 मां गैलेक्सी, बोरसी 1 फॉर्च्यून हाइट के अलावा मोर मकान मोर आस में 35 शामिल है।कुल 38 परिवारों को अपना खुद का आशियाना आबंटन किया गया जिसमें गणपति विहार बोरसी से 12 के अलावा फॉर्च्यून हाइट से 11,सरस्वती नगर 07 और गोकुल नगर 05 आबंटन किया गया। बता दे कि किरायेदारी में निवासरत पात्र हितग्राहियो को लॉटरी के माध्यम से मिलेगा आवास।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक मोर मकान – मोर चिन्हारी तथा मोर मकान मोर आस किरायेदार श्रेणी वाले कुल 32 हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता एसडी शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया, श्रीमती आशमा डहरिया, प्रीतेश वर्मा, दीपक संचेती,आशुतोष सिंह,रेखा कुर्रे, गनेशी यादव एव अन्य मौजूद थे
