नियम विरुद्ध अहाता और चखना सेंटर बताने वाले कहते है क्या स्वम्भू बन बैठे ,प्रशासनिक सूत्र बताते है कि प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त सेंटर पर कोई कार्रवाई नहीं । क्योकि चखना सेंटरों से विभाग को प्रतिदिन के हिसाब से भारीभरकम रिश्वत शिष्टाचार के रूप में !
पूर्व में राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त कर अहाता और चखना सेंटर संचालित किया जा रहा था जिसे राजनितिक दल से जुड़े कार्यकताओ को उत्कृत किया गया था, लेकिन प्रशासनिक आकाओ को गले में फास की तरह यह बात चुभ रहा था और वह पूरी तरह से अपना वर्चस्व स्थापित करने की मंशा से कुछ समय के लिए अवैध बता सारे अहाता और चखना सेंटर बंद करा दिया था जो अब पुन; शुरू हुआ प्रशासनिक संरक्षण में !
दुर्ग । जिले के शराब दुकानों के सामने धड़ल्ले से नियम विरुद्ध अहाता और चखना सेंटर का संचालन फिर किया जा रहा है। जबकि शासन से अनुमति न मिलने के कारण प्रशासन ने कहीं भी अहाता या चखना सेंटर खोलने की अनुमति नहीं दी है। इसके बाद भी जिले के सभी शराब दुकानों के ठीक सामने चखना सेंटर संचालित हो रहे हैं। खास बात ये है कि सभी दुकानों पर ज्यादा कीमत पर चखना बेचा जा रहा है। इसके बाद भी आबकारी विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शराब दुकानों के सामने कोई भी दुकान संचालित करने के लिए एक नियम निर्धारित कर रखा है। जिसके तहत शराब दुकानों से 50 मीटर की दूरी पर कोई भी अहाता या चखना सेंटर खोलने की अनुमति नहीं दी है। लेकिन, वर्तमान में जिले की हर शराब भठ्ठी व देशी दारू भट्ठी के काफी नजदीक में चखना सेंटर का संचालन किया जा रहा है। एक भट्ठी के सामने एक प्रमुख दुकान है और कई छोटी दुकानों भी चल रही हैं। इनके पास कोई अनुमति भी नहीं है।
Jwalaexpress.com न्यूज से बातचीत में अकबारी विभाग के इस्पेक्टर दीपक ठाकुर ने मुझे जानकारी नही कहते हुए गुमराह करने का प्रयास किया जब उन्हें बताया गया आपके ही क्षेत्रधिकार के शराब दुकानों में संचालित किया जा रहा है तो उन्होंने तुरंत फोन काट दिया फिर दोबार फोन रिसीव नही किया !
खबरे और भी
चखना सेंटर में हुआ हंगामा, हाथापाई के शिकार हुए दुर्ग निगम अधिकारी, देखे वीडियो👇🏿
