मध्य प्रदेश में अभी मतगणना जारी है. इस बीच प्रदेश के शाजापुर में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मतगणना स्थल के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
मध्य प्रदेश के शाजापुर विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद मतगणना स्थल के बाहर बाहर शहरी हाईवे पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव शुरू हो गया. पथराव से पुलिस कर्मी भी अपने आपको बचाने में लगे रहे. पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देख हल्का बल प्रयोग और आशु गैस के गोले भी छोड़े.