डौंडी| सोमवार को जनपद पंचायत के सभागार में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेला एवं क्विज प्रतियोगिता हुई। पुरस्कार वितरण जनपद पंचायत के सभागार में हुआ। जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीतराम सेन, जनपद सदस्य हेमवती कुलदीप, टेमिन निषाद अतिथि थे।
ब्लाक के 35 संकुलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बच्चों और शिक्षकों ने विज्ञान व गणित विषय पर उनके प्रभावी तथा सरल तरीके से प्रदर्शन के लिए मॉडल तैयार किए थे। बीआरसी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जा रही है। विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता कराई गई। निर्णायक गजेंद्र रावटे हेमंत गुप्ता, मंजू श्रीवास्तव, वासुदेव टेम्भरे का सहयोग रहा।