• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
एजबेस्टन टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड में बजा भारत का डंका, भारतीय महिला टीम ने अंग्रेजों को रौंदा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 जुलाई 2025,  09:36 PM IST
  • 21
एजबेस्टन टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड में बजा भारत का डंका, भारतीय महिला टीम ने अंग्रेजों को रौंदा

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर हराकर इतिहास रच दिया। ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 24 रन से हराया और पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली। ये इंग्लैंड की इस मैदान पर पहली टी20I हार थी, जो भारत की शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस की गवाही देती है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ाई हुई रही। ओपनर स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर जल्दी-जल्दी आउट हो गईं। हरमनप्रीत सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। भारत 31 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था।

ऐसे में क्रीज़ पर आईं जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर। जेमिमा ने शुरुआत में संभलकर खेला और फिर गियर बदला। दूसरी ओर अमनजोत ने बिना किसी झिझक के आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। दोनों ने मिलकर 93 रन की अहम साझेदारी की।

अमनजोत की नाबाद पारी

अमनजोत कौर ने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए 40 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए। रिचा घोष के साथ मिलकर उन्होंने आखिरी पांच ओवरों में 55 रन जोड़कर स्कोर को 181/4 तक पहुंचा दिया। ये साझेदारी मैच में निर्णायक साबित हुई।

गेंदबाज़ों का अनुशासित प्रदर्शन

जवाब में इंग्लैंड की टीम कभी भी लक्ष्य के करीब नहीं दिखी। हालांकि टैमी ब्यूमोंट ने अर्धशतक लगाया, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ टिक नहीं सके। भारत की गेंदबाज़ी पूरी तरह नियंत्रित और सटीक रही। अमनजोत ने गेंद से भी कमाल किया और नैट साइवर-ब्रंट का अहम विकेट लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं अमनजोत कौर

अमनजोत के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। मैच के बाद उन्होंने कहा, 'काफी अच्छा लग रहा है। टीम को जीत दिलाने में योगदान देना हमेशा खास होता है।'

अब अगला मुकाबला 4 जुलाई को द ओवल, लंदन में होगा, जहां भारत सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने उतरेगा।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter