• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
दुर्ग जिला प्रशासन अलर्ट, नगर निगम ने की तटवर्ती इलाकों के रहवासियों से घर छोड़ने की अपील
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 8 जुलाई 2025,  09:11 PM IST
  • 76
शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा

दुर्ग । मोंगरा बैराज के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से लगातार जलभराव को देखते हुए शिवनाथ नदी में सोमवार को छोड़े गए 15 हजार क्यूसेक पानी और दुर्ग जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते शिवनाथ का जल स्तर बढ़ गया है। मोगरा बैराज से मंगलवार की दोपहर करीब 45 हजार क्यूसेक पानी और छोड़े जाने की खबर है। जिससे शिवनाथ का जल स्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है। शिवनाथ का जल स्तर बढ़ना हमेशा तटीय इलाकों के लोगों के लिए मुसीबत और परेशानी का सबब बना है। इसे देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला अलर्ट हो गया है। महापौर अलका बाघमार के साथ एमआईसी सदस्य नरेन्द्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, शेखर चंद्राकर व अन्य अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह शिवनाथ नदी के जल स्तर का जायजा लिया और शिवनाथ नदी के आसपास के रहवासियों से मुलाकात की। इस दौरान महापौर अलका बाघमार ने रहवासियों को बताया कि शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। दोपहर में मोगरा बैराज से और भी पानी छोड़ा जाना है। जिसके चलते शिवनाथ नदी के जल स्तर और बढ़ेगा। उन्होने ठाकुर पान ठेला के पीछे रहने वाले करीब 10-11 परिवारों और महमरा एनिकेट के पास झोपड़ीनुमा होटल एवं अन्य छोटे दुकानों का संचालन करने वाले लोगों से जल्द अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थान में जाने की अपील की है। बहरहाल अभी शिवनाथ नदी के तटवर्ती इलाकों में जनजीवन सामान्य है,लेकिन शिवनाथ का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन प्रभावित होने का खतरा भी बना हुआ है। इधर दुर्ग नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत बारिश के परिणाम भी सामने आने लगे है। कुछ सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भरने की शिकायत मिली है। सोमवार को बारिश के दौरान दुर्ग इंदिरा मार्केट स्थित मटन मार्केट के छत के छज्जे का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया था। इस दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था। इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नगर निगम ने मटन मार्केट की बिल्डिंग को पहले ही जर्जर घोषित कर दिया है। इसके बाद भी यहां मटन मछली व्यवसायियों द्वारा अपना कारोबार किया जा रह है। जर्जर मटन मार्केट के छज्जा गिरने से नगर निगम फिर हरकत में आ गया है। खबर है कि मटन-मछली व्यवसायियों से मटन मार्केट खाली करने निगम फिर अपील करेगी। बता दें कि मोंगरा बैराज के कैचमेंट एरिया राजनांदगांव व कांकेर के कई हिस्से में लगातार अच्छी बारिश हो रही है। इससे मोंगरा बैराज में लगातार जलभराव हो रहा है। मोंगरा बैराज से सोमावार की सुबह पहले 2 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। ऊपरी क्षेत्र से लगातार आवक के चलते दोपहर तक इसे बढ़ाकर 7 हजार क्यूसेक करना पड़ा। बताया जा रहा है कि बैराज में पानी लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए रात 8 बजे पानी की मात्रा को बढ़ाकर 15 हजार क्यूसेक कर दिया गया। अब मंगलवार को मोंगरा बैराज से 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

महमरा एनिकट के चारों गेट खोले गए-जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद एहतियात के तौर पर शिवनाथ पर महमरा एनीकट के चार गेट खोल दिए है, लेकिन एनीकट पर उफान के खतरे की संभावना कम ही है।

RO. NO 13220/ 69

RO. NO 13220/ 69

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter