• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
दुर्ग पुलिस की समीक्षा बैठक में 14 एजेंडों पर हुआ मंथन, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 11 जुलाई 2025,  07:48 PM IST
  • 33
दुर्ग पुलिस की समीक्षा बैठक में 14 एजेंडों पर हुआ मंथन, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में दुर्ग जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 14 एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता एवं पुलिस के विरुद्ध लंबित शिकायतों, विभागीय जांच व प्राथमिक जांच, 01 जुलाई 2024 के पूर्व के लंबित अपराध व चालान, धारा 173(8) जा.फौ. के लंबित मामलों तथा 60 व 90 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही नवीन गुंडा/बदमाश व जिलाबदर प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण, 01 अप्रैल 2025 के बाद एनडीपीएस मामलों में आरोपियों द्वारा अर्जित संपत्ति की पहचान कर उसे अटैच करने हेतु सफेमा एक्ट के तहत कार्रवाई के प्रस्ताव तैयार कर भेजने, सेंट्रल स्टोर में एनडीपीएस मामलों में जब्त सामग्री जमा कराने, तथा गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश एवं जमीन विवादों में की गई बाउंड ओवर कार्रवाई की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में लंबित विधानसभा प्रश्नों की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा हुई और सभी लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्रीमती पद्मश्री तंवर, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग  एलेक्जेंडर किरो, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, अनुविभागीय अधिकारी पाटन, उप पुलिस अधीक्षक ACCU  अजय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार मिंज, उप पुलिस अधीक्षक लाइन  चंद्रप्रकाश तिवारी सहित दुर्ग जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर जनता को शीघ्र न्याय दिलाना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter