• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
यूपी की पहलवान दिव्या काकरान का ढाई साल में तलाक
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 15 जुलाई 2025,  10:36 PM IST
  • 31
यूपी की पहलवान दिव्या काकरान का ढाई साल में तलाक

बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल के बाद अब यूपी की रहने वाली इंटरनेशनल पहलवान दिव्या काकरान ने अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस बाबत इंस्टाग्राम पर एक भावुक स्टोरी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने इस फैसले को अपने जीवन का सबसे कठिन अध्याय बताया।

 पहलवान दिव्या से बात की। उन्होंने कहा, हम दोनों के बीच 4-5 महीने से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। हम सोचते रहे कि ठीक हो जाएगा। लेकिन, अब हमने अलग होने का हार्ड डिसीजन लिया है। हमारी अरेंज मैरिज हुई थी। बाकी मुझे जो लिखना था, वह सोशल मीडिया पर लिख दिया। बाकी और कुछ बताना नहीं चाहती। सबकुछ पर्सनल है।

दिव्या अर्जुन अवार्डी पहलवान हैं। वह देश के लिए एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं। 8 बार भारत केसरी खिताब हासिल किया है। इस समय यूपी में नायब तहसीलदार हैं।

दिव्या ने लिखा- कठिन फैसले के लिए दर्द, चिंतन और आत्ममंथन करना पड़ा दिव्या काकरान ने इंस्टाग्राम पर लिखा– यह मेरे जीवन के सबसे भावनात्मक और कठिन अध्यायों में से एक रहा है। इसमें बहुत दर्द, चिंतन और आत्ममंथन करना पड़ा, जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। यह फैसला साझा करना आसान नहीं था, लेकिन अपने समर्थकों के सहयोग के चलते उन्होंने इसे साझा करना जरूरी समझा।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter