• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे अर्चना पूरन सिंह के बेटे, आर्यमान ने गर्लफ्रेंड का किया खुलासा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 15 जुलाई 2025,  11:03 PM IST
  • 31
इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे अर्चना पूरन सिंह के बेटे, आर्यमान ने गर्लफ्रेंड का किया खुलासा

Dating: बॉलीवुड गलियारों में लव अफेयर किसी से छिपा नहीं रहता। स्टार्स चाहे कितना भी अपने अफेयर को छिपा लें, लेकिन उनकी डेटिंग लाइफ आखिरकार लोगों की नजरों में आ ही जाती है। इसी बीच इंडस्ट्री के एक ओर कपल का रिलेशनशिप का खुलासा हो गया है। एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे आर्यमान सेठी ने अपने लव अफेयर का खुलासा कर दिया है। उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी गर्लफ्रेंड को इंट्रोड्यूस करवाया जिसके बाद लोग काफी हैरान रह गए।

किसे डेट कर रहे आर्यमान?
दरअसल आर्यमान ने खुलासा कर दिय है कि वह 'द केरल स्टोरी' से चर्चित हुईं अभिनेत्री योगिता बिहानी के साथ रिश्ते में हैं। एक्ट्रेस ने भी आर्यमान के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है। यह रिश्ता तब सुर्खियों में आया जब आर्यमान ने अपने व्लॉग में पहली बार सार्वजनिक रूप से योगिता को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में सबके सामने पेश किया।

व्लॉग में दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
आर्यमान के हालिया व्लॉग में वह अचानक हैदराबाद पहुंचते हैं, जहां योगिता किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। वीडियो में वह योगिता को सरप्राइज़ देते हैं और कैमरे के सामने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड कहकर सबको चौंका देते हैं। इस प्यारे मोमेंट ने सोशल मीडिया पर तुरंत हलचल मचा दी।

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में योगिता ने अपना रिलेशनशिप कन्फर्म करते हुए कहा, “हां, हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं लगा था कि यह रिश्ता इतनी जल्दी पब्लिक हो जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “आर्यमान एक दिन पहले ही आ गया था, जो खुद में मेरे लिए सरप्राइज़ था। और फिर ऊपर से यह भी नहीं पता था कि वह हमारे रिश्ते की घोषणा कर देगा।”

पहले भी साथ नजर आ चुके योगिता और आर्यमान
इस साल की शुरुआत में जब योगिता और आर्यमान 'छोटी बातें' नामक म्यूज़िक वीडियो में साथ नज़र आए थे, तब से ही उनके बीच की केमिस्ट्री को लेकर कयास लगने लगे थे। अब इस रिश्ते पर मोहर लग चुकी है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter