• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
दुर्ग में ऑटो पार्ट्स व कार एसेसरीज दुकानदारों की बैठक, अमानक पार्ट्स की बिक्री न करने दी गई समझाइश
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 16 जुलाई 2025,  11:17 PM IST
  • 64
दुर्ग में ऑटो पार्ट्स व कार एसेसरीज दुकानदारों की बैठक, अमानक पार्ट्स की बिक्री न करने दी गई समझाइश

दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बुधवार को नेहरू नगर स्थित यातायात मुख्यालय में दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के ऑटो पार्ट्स और कार एसेसरीज विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने दुकानदारों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अमानक सामग्रियों का विक्रय न करने के निर्देश दिए।
अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मोटरसाइकिलों में हेडलाइट के अतिरिक्त रंग-बिरंगी फैंसी लाइट्स, फॉग लाइट्स लगाई जा रही हैं, जिससे सामने से आने वाले वाहन चालकों का ध्यान भटकता है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी तरह मोडिफाई सायलेंसर व प्रेशर हॉर्न की तेज आवाज से आस-पास के वाहन चालक चौंक जाते हैं और हादसे हो जाते हैं।
कार एसेसरीज दुकानदारों को बताया गया कि चार पहिया वाहनों में काली फिल्म के उपयोग से कई बार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। ऐसे में इस तरह की फिल्मों का विक्रय न करने की समझाइश दी गई। साथ ही पुलिस सायरन, मोनो लाइट आदि न बेचने और दुकानों के सामने सड़क पर वाहन खड़े कर काम न करने की भी हिदायत दी गई, ताकि यातायात बाधित न हो।
इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए ऐसी सामग्रियां न बेचने की सहमति दी। यातायात पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की सामग्रियों के उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter