• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
इंदौर एमवाय अस्पताल : चूहों के हमले से एक और मासूम की मौत, मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 3 सितम्बर 2025,  09:46 PM IST
  • 31
इंदौर एमवाय अस्पताल : चूहों के हमले से एक और मासूम की मौत, मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

इंदौर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय (MYH) के एनआईसीयू में चूहों का आतंक थम नहीं रहा है। सोमवार को हाथ-पांव कुतरे जाने के बाद भर्ती नवजात ने बुधवार को दम तोड़ दिया। इससे पहले मंगलवार को भी एक बच्ची ने इसी तरह जान गंवाई थी।


 आयोग की सख्ती

  • मानव अधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लिया।

  • अस्पताल अधीक्षक से एक महीने में रिपोर्ट तलब।

  • हाईलेवल कमेटी गठित, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तैयारी।


 प्रबंधन का बचाव, स्टाफ का गुस्सा

अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि मौत इंफेक्शन से हुई, चूहे काटने से नहीं।
लेकिन स्टाफ और नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना है – "जिम्मेदार वरिष्ठों को बचाया जा रहा है, जबकि कार्रवाई निचले स्तर पर की जा रही है।"

  • 2 नर्सिंग ऑफिसर निलंबित

  • नर्सिंग सुपरिटेंडेंट हटाए गए

  • HOD को नोटिस

  • पेस्ट कंट्रोल एजेंसी पर ₹1 लाख जुर्माना और टर्मिनेशन का नोटिस


 परिजनों का दर्द

  • देवास निवासी रेहाना का बच्चा बुधवार को चला गया।

  • परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।

  • मंगलवार को मरी बच्ची (खंडवा की लक्ष्मीबाई की बेटी) की रिपोर्ट अभी आना बाकी।


 नेताओं के तीखे सवाल

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल –
"गंभीर मामला है। पेस्ट कंट्रोल सही से होता तो चूहे नहीं होते। तुरंत कार्रवाई हुई है।"

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी –
"चूहों से ज्यादा खतरनाक भ्रष्टाचार है। बीजेपी शासन में अस्पतालों की अराजकता ने मासूमों की जान ली है।"


 क्यों नहीं थम रहा चूहों का आतंक?

  • एमवाय परिसर और आसपास के 4 सरकारी अस्पतालों में भी चूहों की भरमार।

  • बरसात से झाड़ियों और बिलों में पानी भरने के कारण मूवमेंट बढ़ा।

  • मरीजों के परिजन वार्ड तक खाना लाते हैं, जिससे चूहों को पर्याप्त भोजन मिल रहा।

  • डॉक्टरों का कहना है कि ग्लूकोज और दवाएं भी चूहों की ब्रीडिंग और एनर्जी बढ़ा देती हैं

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter