• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
रेलवे सुरक्षा पर दुर्ग रेंज में हाई लेवल मीटिंग
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 19 नवम्बर 2025,  05:26 PM IST
  • 69
मानव-ड्रग तस्करी रोकने पर हुई चर्चा; RPF-GRP के साथ जिला पुलिस मिलकर करेगी कार्रवाई

दुर्ग जिले में रेलवे सुरक्षा को लेकर रेंज स्तरीय संयुक्त बैठक हुई। 19 नवंबर को रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने की।

बैठक में मानव-ड्रग तस्करी रोकने पर चर्चा हुई। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और बदलते समय में रेलवे से जुड़े उभरते जोखिमों पर इस संयुक्त बैठक में चर्चा की गई।

दुर्ग में आयोजित की गई उच्च स्तरीय बैठक।

दुर्ग में आयोजित की गई उच्च स्तरीय बैठक।

रेलवे स्टेशनों पर हो वाहनों की चेकिंग

आईजी गर्ग ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सीधे तौर पर यात्री विश्वास से जुड़ी है। इसलिए GRP, RPF और जिला पुलिस के बीच समन्वय को और मजबूत करने की जरूरत है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि रेलवे स्टेशन परिसर और पार्किंग में सशक्त ऐप के माध्यम से वाहनों की अनिवार्य जांच की जाए, वहीं संदिग्ध गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए त्रिनयन ऐप का ज्यादा उपयोग हो। साइबर अपराधों से बचाव के लिए “साइबर प्रहरी” के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।

दुर्ग रेंज के आईजी गर्ग ने ली अफसरों की बैठक।

दुर्ग रेंज के आईजी गर्ग ने ली अफसरों की बैठक।

मानव तस्करी और नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक

बैठक में मानव तस्करी और मादक पदार्थ तस्करी को सबसे गंभीर चुनौतियों में गिनते हुए आईजी ने कहा कि अपराधी अक्सर रेलवे मार्ग का उपयोग कर फरारी पकड़ते हैं। ऐसे में ट्रैकों और नजदीकी रूट्स पर ट्रैक-बेस्ड मॉनिटरिंग को और सशक्त किया जाए।

उन्होंने तीनों एजेंसियों को समन्वित विशेष अभियान चलाने, लगातार निगरानी और संयुक्त कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए।

टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म पर बढ़ेगी चेकिंग

बैठक में यह निर्णय हुआ कि रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म व परिसर में RPF और GRP निरीक्षण बढ़ाएंगे। संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित चेकिंग, BDS टीम के साथ संयुक्त मॉक ड्रिल, तथा साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

स्टेशनों के आसपास नशे के आदी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पुनर्वास केंद्र भेजने की पहल भी की जाएगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, पार्किंग और प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी।

ये रहे बैठक में उपस्थित

रेलवे सुरक्षा बैठक में SP जीआरपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी शामिल हुए। दुर्ग ASP अभिषेक झा, बालोद ASP मोनिका ठाकुर (ऑनलाइन), डीएसपी शिल्पा साहू, डीएसपी जीआरपी एस.एन.अख्तर, प्रभारी RPF दुर्ग संजीव कुमार सिन्हा,

प्रभारी RPF भिलाई-3 मनीष कुमार, प्रभारी जीआरपी चौकी दुर्ग राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक (अ) सफीक अहमद, पीआरओ दुर्ग रेंज पुलिस प्रशांत कुमार शुक्ला, अभिषेक यादव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter