• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
चोरी की बाइक में फर्जी नंबर-प्लेट लगाकर घूम रहा था:दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने हिरासत में लिया; जांच जारी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 4 दिसम्बर 2025,  07:06 PM IST
  • 12
चोरी की बाइक में फर्जी नंबर-प्लेट लगाकर घूम रहा था:दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने हिरासत में लिया; जांच जारी

दुर्ग जिले में एक युवक चोरी की बाइक में फर्जी गाड़ी नंबर लगा कर घूम रहा था। 3 दिसंबर की रात डीपीएस चौक पर यातायात पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पॉइंट ड्यूटी चेकिंग के दौरान संदिग्ध को रोककर जांच की।

बाइक पर लगे नंबर प्लेट CG 07 LA 4822 को जब चेक किया गया, तो चेसिस नंबर और पंजीयन नंबर एक सामान नहीं मिले। ऐप पर दिखाई दी जानकारी संदिग्ध गाड़ी से मेल नहीं खा रही थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

तुरंत ही उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर के वास्तविक स्वामी से संपर्क किया गया। असली मालिक की बाइक उनके घर पर सुरक्षित खड़ी थी और उन्होंने किसी को वाहन उपयोग की अनुमति भी नहीं दी थी।

चोरी की बाइक में फर्जी नंबर लगाकर घूमने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा।

चोरी की बाइक में फर्जी नंबर लगाकर घूमने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा।

पूछताछ में हुआ चोरी की बाइक का खुलासा

पुलिस को जब वाहन चालक पर संदेह हुआ तो उन्होंने युवक से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने चोरी की बाइक का होना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि वह जिस बाइक पर सवार था वह चोरी की है। युवक ने यह भी बताया कि चोरी की बाइक पर दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगाकर वह लंबे समय से उपयोग कर रहा था।

किन-किन वारदातों में था शामिल, जानकारी खंगाल रही पुलिस

यातायात पुलिस ने तुरंत बाइक और संदेही युवक को पकड़कर थाना भिलाई नगर की पेट्रोलिंग टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस टीम ने आरोपी और वाहन को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए थाने सुपुर्द किया।

प्राथमिक जांच में चोरी की अन्य वारदातों में भी संदेही की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है, जिसके लिए पुलिस आगे की जांच करेगी। इस वाहन का किया उपयोग किन-किन वारदातों में हो चुका है, इसकी भी जांच की जा रही है।

RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 38
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 38
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter