• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
ईरान पर हमला हुआ तो हमलावर को होगा पछतावा, राष्ट्रपति पेजेशकियन की अमेरिका-इजरायल को कड़ी चेतावनी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 11 जनवरी 2026,  09:21 PM IST
  • 79
ईरान पर हमला हुआ तो हमलावर को होगा पछतावा, राष्ट्रपति पेजेशकियन की अमेरिका-इजरायल को कड़ी चेतावनी

तेहरान/वॉशिंगटन। ईरान और अमेरिका के बीच एक बार फिर तनाव गहराता नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान को खुली चेतावनी दिए जाने के बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सख्त रुख अपनाया है। पेजेशकियन ने साफ कहा है कि यदि ईरान पर किसी भी तरह का हमला किया गया तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा और हमलावर को पछताना पड़ेगा।

फ्लोरिडा में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम को लेकर तीखी टिप्पणी की। ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने अपना व्यवहार नहीं बदला और अपने बैलिस्टिक मिसाइल या परमाणु कार्यक्रम को फिर से आगे बढ़ाने की कोशिश की, तो उसके परिणाम बेहद खतरनाक होंगे। उन्होंने यह तक कहा कि अमेरिका की अगली कार्रवाई “पिछली बार से भी ज्यादा तगड़ी” हो सकती है।

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि ईरान को पहले ही समझौता करने का मौका दिया गया था, लेकिन उसने हर बार उसे गंवाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अब हर बार मौका नहीं दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति की इस धमकी के कुछ ही घंटों बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया दी। बिना किसी देश का नाम लिए उन्होंने एक कड़े संदेश में लिखा, “इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान पर किसी भी हमले का जवाब सख्त होगा और हमलावर को इसका अफसोस होगा।”

ईरान के इस बयान के बाद पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि अमेरिका-इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती बयानबाजी आने वाले दिनों में हालात को और संवेदनशील बना सकती है।

RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39

RO. NO 13404/ 39

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter