• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
विधायक मां-100 की बच्चों संग मनी दीपावली : हादसे में पालकों को खोने वाले सेमरहा गांव के 24 बच्चों संग बांटीं खुशियां
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 1 नवम्बर 2024,  03:43 PM IST
कवर्धा जिले के सेमरहा गांव के 24 बच्चों ने एक सड़क हादसे में अपने पालकों को खो दिया। क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने इन बच्चों को पालने समेत सभी जिम्मेदारियां अपने कंधों पर ली हैं।

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने एक हादसे में अपने पालकों को खोने वाले सेमरहा गांव के 24 बच्चों की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाई है। उनकी शिक्षा, रोजगार एवं विवाह की जिम्मेदारी भी उन्होंने ली है। इसी के चलते दीपावली के अवसर पर 'विधायक मां' भावना बोहरा के अपने गृह ग्राम रणवीरपुर में सेमरहा गांव के इन्हीं 24 बच्चों के साथ पूरे उत्साह से दीपावली मनाई। अतिशबाजी के साथ ही इन बच्चों ने विधायक भावना बोहरा के साथ भोजन किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि, इस वर्ष की दीपावली मेरे लिए बहुत ही खास व भावनाओं से भरी हुई है। वे सभी बच्चे मेरे परिवार का एक हिस्सा हैं और आज उनके साथ दीपावली मनाकर बहुत ही प्रसन्नता हुई। उनके साथ अतिशबाजी भी की और भोजन कर मैनें व मेरे पूरे परिवार ने उनका मुंह मीठा कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। बच्चों के चेहरों पर आई खुशी देखकर मन को बहुत ही प्रसन्नता हुई कि, हमारे इस प्रयास से उन सभी 24 बच्चों के जीवन मे एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिन भावनात्मक परिस्थितियों व मानसिकता से वे गुजरें हैं उसे कम करने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। MLA Bhavna Bohra, Children Raising-Responsibilities, Diwali festival विधायक भावना बोहरा ने 24 बच्चों के साथ पूरे उत्साह से दीपावली मनाई अभिभावकों की कमी महसूस नहीं होने देना चाहती : बोहरा श्रीमती बोहरा ने कहा कि, उस दुखद हादसे के बाद उन बच्चों के लिए यह पहली दीपावली थी। ऐसे में कहीं न कहीं वो सभी बच्चे अपने अभिभावकों की कमी को महसूस न करें, इसलिए आज सहपरिवार हमने उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया। हमने उन सभी बच्चों के अभिभावक के रूप में उनकी शिक्षा, रोजगार एवं विवाह की जो जिम्मेदारी ली है उसे पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। आगामी समय मे उनके हर सुख-दुख में और त्योहार में उन्हें अपने अभिभावकों की कमी महसूस न हो इसके लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इन बच्चों को रायपुर भ्रमण भी करा चुकी हैं भावना बता दें कि, इसके पूर्व भी पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों के साथ मुलकात कर उन्हें मिठाई बांटी थी। उनके प्रयासों से पहली बार उन सभी बच्चों ने विधानसभा की कार्रवाई देखी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रायपुर के मॉल में गेम्स खेले, अपने लिए नए कपड़े खरीदें और मन पसंद भोजन किया। अपने जन्मदिन के अवसर पर भी विधायक भावना बोहरा ने उन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और बच्चों ने उन्हें तोहफे भी दिए।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter